Jammu Kashmir Cold Weather : जम्मू कश्मीर में जारी है प्रचंड ठंड, स्कूल अब 8 जनवरी तक हुए बंद...

Jammu Kashmir Cold Weather : अब खबर मिली है कि इसी प्रचंड ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जम्मू के स्कूलों में विंटर विकेशन बढ़ा दी हैं. अब स्कूल 8 जनवरी को खुलेंगे. पहले स्कूलों में विंटर विकेशन 4 जनवरी तक था. लेकिन अब ठंड की वजह से जम्मू के समर जोन के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है.

Jammu Kashmir Cold Weather : जम्मू कश्मीर में जारी है प्रचंड ठंड, स्कूल अब 8 जनवरी तक हुए बंद...
Stop

जम्मू Weather News : जम्मू कश्मीर में ठंड का कहर जारी है. सुबह-शाम पड़ रही फॉग ने तो लोगों का जीना मुश्किल कर ही रखा है साथ ही तापमान के लगातार लुढ़कने की वजह से कई इलाकों में पानी जमने लगा है.इस बीच अब खबर मिली है कि इसी प्रचंड ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जम्मू के स्कूलों में विंटर विकेशन बढ़ा दी हैं. अब स्कूल 8 जनवरी को खुलेंगे. 

पहले स्कूलों में विंटर विकेशन 4 जनवरी तक था. लेकिन अब ठंड की वजह से जम्मू के समर जोन के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है. यही नहीं, खराब मौसम की वजह से यहां ट्रेनें और उड़ाने भी बुरी से प्रभावित हो रही है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घने कोहरे  की वजह से जम्मू आने वाली 15 ट्रेनें देरी से यहां पहुंचीं वहीं एयरपोर्ट पर 10 उड़ानें भी देरी से पहुंचीं. 

टेंप्रेचर की बात करें तो जम्मू का टेंप्रेचर लगातार नीचे लुढ़क रहा है. बुधवार को जम्मू में सीजन की सबसे सर्द रात बीती. यहां तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री नीचे गिरकर 4.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. 

कहां कितना न्यूनतम रहा है तापमान ? 

लेह का न्यूनतम तापमान माइनस 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वहीं श्रीनगर, काजीकुंड, कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान 3.8 दर्ज हुआ. गुलमर्ग -4.2, भद्रवाह 1.0, कठुआ 6.2, बटोत 3.1, बनिहाल माइनस 0.4, कोकरनाग माइनस 2.4 और पहलगाम में माइनस 5.1 रिकॉर्ड किया गया. 

मौसम विभाग की माने तो 5 जनवरी को कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है वहीं 8 जनव को वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मैदानी इलाकों में बादल छाए रहेंगे. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io