Jammu and Kashmir: राजौरी में शहीद हुए जवानों को उच्च अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि, जवानों में एक था कश्मीर से...
Tribute to Martyrs: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) सिन्हा और पुलिस DGP आरआर स्वैन समेत भारतीय सेना और वायु सेना के उच्च अधिकारियों ने पांचों शहीदों को श्रद्धांजलि दी...
Latest Photos
Rajouri Encounter: बीते बुधवार को राजौरी के बाजीमाल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हुए. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना ने दो कप्तान सहित कुल पांच जवानों को खो दिया. जवानों की शहादत से पूरे देश की आखें नम हैं.
वहीं, शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा और पुलिस DGP आरआर स्वैन समेत भारतीय सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और मुख्य सचिव डॉ. एके मेहता ने पांचों शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भारतीय वायुसेना के उच्चाधिाकारी भी मौजूद रहे.
पुंछ से थे कमांडो अब्दुल माजिद
आपको बता दें कि राजौरी के कालाकोट में हुई इस मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवानों में उत्तर प्रदेश से दो, जम्मू-कश्मीर से एक, उत्तराखंड से एक और एक कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं. इस मुठभेड़ में 9 पैरा के कैप्टन शुभम गुप्ता, 63 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन MV प्रांजल, पैराट्रूपर सचिन लौर और लांसनायक संजय बिष्ट की जान गई. साथ ही जम्मू कश्मीर के पुंछ से ताल्लुक रखने वाले 9 पैरा के हवलदार कमांडो अब्दुल माजिद ने भी सर्वोच्च बलिदान दिया...
गौरतलब है कि शुक्रवार को जम्मू के अस्पताल में कैप्टन शुभम गुप्ता, कैप्टन एमवी प्रांजल, लांसनायक संजय बिष्ट और पैराट्रूपर सचिन लौर के पार्थिव शरीर को सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम स्लामी दी गई. इसके बाद इन शहीदों के पार्थिव शरीरों को उनके पैतृक घर के लिए रवाना कर दिया गया.
#WATCH | Jammu and Kashmir DGP Rashmi Ranjan Swain lays wreath and pays tribute to Army personnel who lost their lives during the Rajouri encounter, in Jammu pic.twitter.com/QA49NDyMqV
— ANI (@ANI) November 24, 2023
वहीं, जम्मू कश्मीर के पुंछ के लाल, 9 पैरा के हवलदार कमांडो अब्दुल माजिद को भी सर्वोच्च बलिदान के लिए सेना के उच्च अधिकारियों ने अंतिम स्लामी दी.
जानकारी के लिए बता दें कि तकरीबन 28 घंटों तक चले इस मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. वहीं, इस मुठभेड़ में सेना ने अपने पांच जवानों को भी खो दिया है. फिलहाल कालाकोट में मुठभेड़ वाले इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.