Jammu News : कटरा से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई दूसरी आस्था ट्रेन, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

Jammu News: अयोध्या धाम के लिए कटरा से दूसरी आस्था ट्रेन रवाना हुई है। इस ट्रेन से 1375 श्रद्धालु रवाना हुए हैं

Jammu News : कटरा से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई दूसरी आस्था ट्रेन, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह
Stop

Jammu News: माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा से अयोध्या धाम के लिए दूसरी आस्था ट्रेन रवाना हुई है. इस ट्रेन को जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित दुबे के साथ ही जिला प्रभारी अरविंद गुप्ता, पूर्व विधायक बलदेव राज शर्मा कई अन्य नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन में तकरीबन 1375 श्रद्धालु शामिल हैं, जिनमें जिला रियासी से करीब 300 श्रद्धालु, कटरा से 150 श्रद्धालु शामिल हुए हैं. वहीं, सभी श्रद्धालुओं का कटरा रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया और 22 बोगी की यह ट्रेन 15 फरवरी को सुबह 6:30 बजे अयोध्या धाम से कटरा रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी और 16 फरवरी को सुबह 6:00 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष रोहित दुबे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया अदा किया और सभी विभागों की जमकर सराहना की. कहा श्रद्धालुओं को लेकर आस्था ट्रेन शुरू की गई है. श्रद्धालुओं के लिए रहने और खाने-पीने के साथ सुरक्षा को लेकर जिस तरह से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद अन्य विभागों और उत्तर प्रदेश सरकार ने इंतजाम किए हैं, वह काबिले तारीफ है. आगे भी आस्था ट्रेन जारी रहेगी, जिससे जिला रियासी से अधिक से अधिक श्रद्धालु अपनी अयोध्या धाम यात्रा कर सकेंगे. वहीं, पूर्व विधायक बलदेव राज शर्मा ने कहा कि यह आस्था ट्रेन सभी श्रद्धालुओं के सपने के जैसा है. जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिल से शुक्रिया करते हैं.

Latest news

Powered by Tomorrow.io