Road Safety Month:सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन, पूरा जिला रहा दुर्घटना मुक्त

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, इसमें 95 प्रतिशत कम यातायात उल्लंघन की सूचना मिली.

Road Safety Month:सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन, पूरा जिला रहा दुर्घटना मुक्त
Stop

मोटर वाहन विभाग डोडा ने 'सड़क सुरक्षा माह' के समापन दिवस पर यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों के बीच चॉकलेट बांटी. एआरटीओ डोडा राजेश गुप्ता ने कहा कि पहाड़ी डोडा जिले की लंबाई और चौड़ाई में 45 यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए और इस अवधि के दौरान 95 प्रतिशत कम यातायात उल्लंघन की सूचना मिली, साथ ही पूरा जिला दुर्घटना मुक्त रहा. 

लोगों को किया गया जागरूक
15 जनवरी से 14 फरवरी तक 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के हिस्से के रूप में, एमवीडी डोडा के सड़क सुरक्षा जागरूकता सेल ने जिला प्रशासन के सहयोग से पहाड़ी डोडा जिले की लंबाई और चौड़ाई में सड़क सुरक्षा जागरूकता सत्र की श्रृंखला आयोजित की.
सत्र के दौरान मोटर वाहन ड्राइविंग विनियमन 2017, मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 और सीएमवीआर 1989 के प्रावधानों के बारे में जागरूकता दी गई. इस कार्यक्रम में सुरक्षा हेडगियर (हेलमेट), सीट बेल्ट पहनने और सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की मदद करने पर विशेष जोर दिया गया. 

   
अलग-अलग तरीके से लोगों को किया जागरूक
एआरटीओ राजेश गुप्ता ने कहा कि चौंका देने वाले 45 आयोजनों में विभिन्न सेमिनार शामिल थे और इसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा समाधानों पर चर्चा करने और अंतर्दृष्टि का आदान-प्रदान करने के लिए विशेषज्ञों, पेशेवरों और हितधारकों को एक साथ लाना था. 
 कार्यक्रमों में इंटरैक्टिव सत्र, कार्यशालाएं और प्रश्नोत्तर पैनल शामिल थे, जिससे उपस्थित लोगों को सक्रिय रूप से भाग लेने और विषय की गहरी समझ हासिल करने की अनुमति मिली. 


लोगों में बांटी गई चॉकलेट
आयोजनों के दौरान, प्रतिनिधियों, ड्राइवरों और स्थानीय लोगों ने अनिवार्य सड़क सुरक्षा शपथ भी ली, जिसमें उन्होंने सड़क सुरक्षा पहलुओं के प्रति हमेशा सतर्क रहने की प्रतिबद्धता जताई. 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के सफल समापन पर एआरटीओ ने जनपद के विभिन्न राजमार्गों एवं लिंक मार्गों पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करते पाये गये वाहन चालकों को चॉकलेट एवं मिठाइयां बांटी.

Latest news

Powered by Tomorrow.io