Rajouri Encounter: राजौरी में छिपे हो सकते हैं दो आतंकी, आतंकियों ने जवानों पर की गोलीबारी...
Infiltration in Bajimal: राजौरी के बाजीमाल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, वादी में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा.
Latest Photos
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. राजौरी जिले के बाजीमाल इलाके की वादियों में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. भारतीय सेना (Indian Army) ने सीआरपीएफ (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) के साथ एक ज्वॉइंट ऑपरेशन के तहत कार्रवाई की है. सुरक्षाबलों ने वादी में संदिग्ध जगहों पर गोलीबारी शुरू की है.
गौरतलब है कि राजौरी के कालाकोट में मौजूद धर्मसाल पुलिस स्टेशन को बाजीमाल इलाके में अतंकी गतिविधि के खूफिया इनपुट मिले. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कालाकोट में सोलकी गांव के करीब बाजी माल में एक ज्वॉइंट ऑपरेशन शुरू किया और इलाके की घेराबंदी की. हालांकि, सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है.