Rajouri Encounter: गुफा बनाकर छिपा था आतंकी क़ॉरी, सेना ने बताया आतंकियों को कैसे मार गिराया...
Pakistani Terrorist Qari: पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग लेने वाले लश्कर के आतंकी कमांडर कॉरी को सेना ने मार गिराया है. बीते एक साल से घाटी में अपने ग्रुप के साथ था एक्टिव.
Latest Photos
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बाजी माल में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. तकरीबन 28 घंटे तक चली ये मुठभेड़ अब खत्म हो गई है. सुरक्षाबलों ने अपने इस ऑपरेशन में दो खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया है.
ढंगरी और कंडी हमले का मास्टरमाइंड ढेर
सुरक्षाबलों ने बीते गुरुवार को लश्कर-ए-तोएबा के आतंकी कमांडर को मार गिराया है. आपको बात दें कि कमांडर कॉरी घाटी के कंडी हमले के मास्टरमाइंड और ढंगरी में सात लोगों की हत्या का आरोपी है. इसके अलावा कॉरी के साथ एक अन्य आतंकी भी मारा गया है.
भारी गोला-बारूद बरामद
सुरक्षाबलों ने इस दोनों ही आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. वहीं, भारतीय सेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सेना के अधिकारियों ने बताया कि राजौरी ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण रहा.
क़ॉरी ने बनाई थी गुफा
अधिकारियों ने बताया कि आतंकी कॉरी और उसका साथी कालाकोट के घने जंगलों के बीच एक छोटी-सी गुफा में छिपकर बैठे थे. ये दोनों आतंकी इस गुफा से ही गोलीबारी कर रहे थे. सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा बनाई गईं इन गुफाओं में सेंधकर इन्हें ढेर करना काफी मुश्किल होता है.
गौरतलब है कि बीते बुधवार से लेकर गुरूवार तक चली इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो अधिकारियों सहित पांच जवान शहीद हो गए थे. जिन्हें शुक्रवार को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई.
कॉरी को मिली थी बड़ी जिम्मेदारी
लश्कर के आतंकी कमांडर को उसके पाकिस्तानी आकाओं ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी थी. जिसके बाद उस कश्मीर घाटी में खत्म होते आतंकवाद को फिर से शुरू करने की जिम्मेदारी दी गई थी. आपको बता दें कि कमांडर कॉरी बीते एक साल से पुंछ और राजौरी में एक्टिव था.
#WATCH | Giving details of the Rajouri encounter, Brigadier Soumeet Patnaik, Commander of 14 Sector Rashtriya Rifles says, "Wanted LeT terrorist & IED expert Qari who was trained in Pakistan and Afghanistan and one other terrorist was neutralised in this operation....UAV, night… pic.twitter.com/MFHVglRsyE
— ANI (@ANI) November 24, 2023