Rahul Gandhi: 2024 चुनाव को लेकर राहुल का बड़ा ऐलान, बोले- 'मैं गारंटी देता हूं कि हम 2024 में भाजपा को हरा देंगे'...

Rahul Gandhi: राहुल गांधी अपने लद्दाख दौरे पर लगातार यहां के लोकल लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. ऐसे ही एक कार्यक्रम में राहुल ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है.

Rahul Gandhi: 2024 चुनाव को लेकर राहुल का बड़ा ऐलान, बोले- 'मैं गारंटी देता हूं कि हम 2024 में भाजपा को हरा देंगे'...
Stop

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लद्दाक की सरजमीन से 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. लद्दाख में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए, राहुल ने कहा, ''मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि 2024 में हम बीजेपी को हरा देंगे.'' इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़  के चुनाव में कांग्रेस पार्टी भाजपा को करारी शिकस्त देने वाली है.

राहुल गांधी अपने लद्दाख दौरे पर लगातार यहां के लोकल लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. ऐसी ही एक मुलाकात के दौरान, राहुल गांधी से कुछ युवाओं ने उनसे सवाल किया कि वे आने वाले वक्त में बीजेपी को कैसे हराएंगे? इस पर राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा कि, आप इस बात की चिंता छोड़ दें कि अब कांग्रेस भाजपा से टक्कर लेने में असमर्थ है. ''मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि 2024 में हम बीजेपी को हरा देंगे.''

भाजपा ने किया संस्थानों पर कब्जा

राहुल गांधी ने शुक्रवार को बीजेपी के ऊपर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, हमें ये बात समझनी होगी कि किसी लोकतंत्र में एक पार्टी का मुकाबला दूसरी पार्टी से होता है. लेकिन आज हिंदुस्तान जैसे बड़े लोकतंत्र में ऐसा नहीं हो रहा है. वर्तमान में भाजपा ने हिंदुस्तान के सारे संस्थानों पर कब्जा कर रखा है. 

उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए आगे कहा, कि "क्या आपको लगता है कि फ्री और फेयर मीडिया है? आपको क्या लगता है मीडिया हिंदुस्तान में निष्पक्ष है? बीजेपी ने हिंदुस्तान के सभी संस्थानों पर आक्रमण कर रखा है. चाहे मीडिया हो, ब्यूरोक्रेसी हो, चुनाव आयोग हो या न्यायपालिका हो, बीजेपी सब पर आक्रमण कर रही है."

भाजपा नहीं जीत पाती पिछला चुनाव- राहुल बोले

राहुल गांधी ने पिछले आम चुनाव को लेकर दावा किया कि अगर हमें अगर मौके दिए जाते, मीडिया निष्पक्ष होता और बाजपा का भारत के बड़े संस्थानों पर कब्जा न होता तो भाजपा पिछला आम चुनाव भी हार जाती. भाजपा ने देश के पूरे सिस्टम पर कब्जा जमा रखा है.  इंस्टीट्यूशंस को दबाया हुआ है, लोगों डरे हुए हैं. इसीलिए मैं दावा करता हूं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और हमारा इंडिया गठबंधन भाजपा को बुरी तरह शिकस्त देगा.

Latest news

Powered by Tomorrow.io