PM Vishvkarma yojna: जम्मू में 'प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना' की हुई शुरुआत; रोजगार के लिए मिलेंगे पैसे और ट्रेनिंग

रामबन में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में, कौशल विभाग विभाग के निदेशक सुदर्शन कुमार ने जम्मू से प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया.

PM Vishvkarma yojna: जम्मू में 'प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना' की हुई शुरुआत; रोजगार के लिए मिलेंगे पैसे और ट्रेनिंग
Stop

रामबन में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में, कौशल विभाग विभाग के निदेशक सुदर्शन कुमार ने जम्मू से प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया. सुदर्शन कुमार ने भद्रवाह और जम्मू में एक साथ ही योजना की शुरुआत की.प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ के पहले दिन 24 चुने हुए लोकल राजमिस्त्रियों को पहला पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता प्रबंधक, डीआईसी, आरके आनंद ने आईटीआई, अधीक्षक, परवेज़ इकबाल भट्ट की मौजूदगी में की. इस मौके पर निदेशक ने कुछ ट्रेनी से भी बातचीत की. 

ट्रेनी को क्या क्या मिलेगा
परवेज़ इकबाल भट्ट के मुताबिक, ट्रेनी को 15000 रुपये के आधुनिक उपकरण देने के अलावा रोज़ाना 500 रुपये और ट्रेनिंग के दौरान यहां रात में रुकने वाले ट्रेनी को 375 रुपये एक्स्ट्रा दिए जाएंगे.इसके बाद वे 1 लाख रुपये के लोन के हकदार होंगे और अगले 15 दिनों के हाईटेक ट्रेनिंग के बाद वे 2 लाख रुपये के लोन के हकदार होंगे.

ट्रेनिंग के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट
ट्रेनिंग के बाद सभी ट्रेनी को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जो न केवल उन्हें पहचान दिलाने में मदद करेगा बल्कि  किसी भी प्राइवेट या सरकारी संगठन में नौकरी दिलाने में भी मदद करेगा.

18 से ऊपर होनी चाहिए उम्र
 इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी  की आयु 18+ होनी चाहिए और इसके अलावा कोई योग्यता बाधा नहीं है.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io