Rajouri Protest : पानी की किल्लत से जूझ रही नौशेरा की जनता, जल शक्ति विभाग के खिलाफ प्रदर्शन !
Jal Shakti Department : इलाके के लोगों की शिकायत है कि उन्हें बीते एक माह से पानी नही मिल रहा है . साफ पानी के लिए उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता हैं . जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के राजौरी ज़िले के नोशेरा में नोनियाल गांव के लोगों ने मेन रोड जाम कर दिया. जिसकी वजह से सड़क पर जाम लग गया. दरअसल, पानी की किल्लत से जूझ रहे, लोगों ने रविवार को जल शक्ति डिपार्टमेंट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया .
इलाके के लोगों की शिकायत है कि उन्हें बीते एक माह से पानी नही मिल रहा है . साफ पानी के लिए उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता हैं . जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
बता दें, लोगों जल शक्ति महकमा पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि पानी की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को सूचित किया गया है . लेकिन डिपार्टमेंट की ओर से कोई कारवाई नहीं की गई .
वहीं, नौशेरा के ASP रफी गिरी, थाना इंचार्ज सुमित मल्होत्रा और मैकेनिकल विगं के अधिकारी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात की. उन्हेंने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द गांव मे पानी पहुंचाया जाएगा .