Omar Abdullah: उमर अब्दुल्ला बोले- कश्मीर की जनता को चुनाव का बेसब्री से इंतेजार, आतंकी हमले पर कही बड़ी बात...

Assembly Election in J&K: उमर अब्दुल्ला ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कश्मीर के हालात सामन्य तो चुनाव में देरी क्यों? कश्मीर में शांति को दावा झूठा???

Omar Abdullah: उमर अब्दुल्ला बोले- कश्मीर की जनता को चुनाव का बेसब्री से इंतेजार, आतंकी हमले पर कही बड़ी बात...
Stop

Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने हाल ही में कुपवाड़ा में जनता से बात चीत की. जहां नेशनल कांफ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष ने बोले कि वे और उनती पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां कर चुकी है. जिसके बाद वे कश्मीर की जनता से संपर्क साध रहे हैं. वे बोले कि, अगले कुछ महीनों में देश के आम चुनाव यानि लोकसभा चुनाव होंने वाले हैं. लेकिन जम्मू कश्मीर की जनता जिन चुनावों के होने का इंतजार कर रही हैं, वो तो कोसों दूर दिख रहे हैं. उन चुनावों का दूर-दूर तक कोई सुराग नहीं है. 

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार शुरूआत से ही दावा करती आ रही है कि जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य हैं. अगर ये सच है तो कश्मीर में विधानसभा चुनाव क्यों नहीं आयोजित कराए जा रहे हैं?

नेशनल कांफ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर ने कहा कि हाल ही में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को नगर निकाय, पंचायत और DDC चुनावों को लेकर तो सूचना दी थी. लेकिन प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर कोई भी चर्चा नहीं की गई. जबकि सरकार जानती है कि कश्मीर की जनता विधानसभा चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है.  

इसके अलावा, उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पुलिस इंस्पेक्टर और पुलवामा में यूपी के एक मजदूर पर हुए आतंकी हमले की निंदा की. इसके साथ ही ने बोले कि राजोरी जैसे आतंक मुक्त जिले भी आतंक का अड्डा बनते जा रहे है. यहां आए दिन आतंकी घटनाएं देखने को मिल रहीं हैं. इसक अलावा उमर ने कहा कि कुछ वक्त पहले जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने कुपवाड़ा का दौरा किया था. उस वक्त यहां के स्थानीय लोगों को उन्हीं के कैद कर दिया गया था. वे बोले कि जब वे बतौर मुख्यमंत्री यहां आते थे, तो उनके वक्त में कभी भी इस शहर को बंद नहीं किया गया. ऐसे में कैसे माना जाए कि कश्मीर में हालात सामान्य हैं? 

Latest news

Powered by Tomorrow.io