Vande Bharat in J&K: अब कश्मीर पहुंचेगी 'वंदे भारत', रेल मंत्री बोले- शुरू होगी जम्मू-श्रीनगर लाइन

Jammu and Kashmir Vande Bharat Express: साल 2023 के मार्च तक देश को मिलेंगी 75 नई 'वंदे भारत' ट्रेन. राजधानी एक्सप्रेस का बनेंगी विक्लप. जम्मू-श्रीनगर लाइन पर दौड़ेगी 'वंदे भारत'.

Vande Bharat in J&K: अब कश्मीर पहुंचेगी 'वंदे भारत', रेल मंत्री बोले- शुरू होगी जम्मू-श्रीनगर लाइन
Stop

Vande Bharat Train in J&K: देश के कुछ विशेष रूटों पर 'वंदे भारत' एक्सप्रेस ट्रेन ने रफ्तार भरना शुरू कर दिया है. ऐसे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ये भी साफ कर दिया कि जल्द ही कश्मीर में भी दौड़ेगी 'वंदे भारत' एक्सप्रेस. रेल मंत्री ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा वक्त में जम्मू-श्रीनगर लाइन पर काम जारी है. इसके चालू होने के बाद जल्द ही इस रूट पर 'वंदे भारत' एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस वित्तीय वर्ष के भीतर ही कश्मीर में 'वंदे भारत' ट्रेन की शुरूआत हो जाएगी. 

पूर्वोत्तर राज्यों में दौड़ेगी सेमी हाई-स्पीड

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि फिलहाल देश के पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे लाइनों को विद्युतिकरण चल रहा है. जिसके बाद यहां सेमी-हाई स्पीड ट्रेन शुरू की जाएंगी. ये ट्रेन त्रिपुरा तक रफ्तार भरेंगी. इससे देश के पूर्वोत्तर राज्यों को भी बेहतर ट्रेन सुविधाएं मिल सकेंगी. 

वित्त वर्ष के आखिर तक 75 नई 'वंदे भारत'

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक भारत सरकार इस वित्त वर्ष के अखिर तक यानि अगले साल मार्च तक 75 नई वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ करने के लिए प्रयासरत है. ऐसे में सरकार की योजना है कि लंबी दूरी वाले रूटों पर राजधानी एक्सप्रेस के विकल्प के रूप में 'वंदे भारत' को चलाया जाए. सरकार की कोशिश ही कि लंबे रूटों पर स्लीपर कोट वाली 'वंदे भारत' को जल्द से जल्द शुरू किया जाए. 

रेल मंत्री ने कहा कि जम्मू से श्रीनगर तक की रेलवे लाइन के विकास कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद इस रूट पर 'वंदे भारत' एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरूआत होगी. इस पूरी योजना को अगले साल की मार्च यानि मौजूदा वित्त वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io