Farooq Abdullah:फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा एनसी अपने दम पर लड़ेगी संसदीय चुनाव

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव से पहले की बड़ी घोषणा. किसी भी चुनाव पूर्व गठबंधन से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि एनसी अपने दम पर संसदीय चुनाव लड़ेगी .

Farooq Abdullah:फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा एनसी अपने दम पर लड़ेगी संसदीय चुनाव
Stop

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव से पहले की बड़ी घोषणा. किसी भी चुनाव पूर्व गठबंधन से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि एनसी अपने दम पर संसदीय चुनाव लड़ेगी और इस पर कोई दो राय नहीं है. इतना ही नही उन्होंने लोकसभा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव एक साथ होने की भी उम्मीद जताई.

बता दें नवा-ए-सुभ श्रीनगर में पार्टी की बैठक से मीडिया से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आगामी संसदीय चुनाव और जम्मू-कश्मीर में बहुप्रतीक्षित विधानसभा चुनाव एक साथ हो सकते हैं.

संसदीय चुनाव से पहले किसी भी चुनाव पूर्व गठबंधन से इनकार करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि एनसी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, ''एनसी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई दो राय नहीं है.''

अध्यक्ष ने ईडी के समन पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर वे सोचते हैं कि डॉ. फारूक अब्दुल्ला के समन और गिरफ्तारी से एनसी  गायब हो जाएगी, तो वे गलत हैं. उन्होंने कहा, "मैं ईडी के सामने पेश होने जा रहा हूं, लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगर उन्हें लगता है कि यह कृत्य एनसी को गायब कर देगा तो वे गलत हैं.

Latest news

Powered by Tomorrow.io