J&K Weather : 21 और 22 मार्च को घाटी में बारिश तथा बर्फबारी के अनुमान : मौसम विभाग
Weather Report : मौसम विभाग के मुताबिक 21 और 22 मार्च के दौरान मौसम में बदलाव देखा जाएगा. बादल छाए रहेंगे और जम्मू तथा कश्मीर प्रांत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश, बिजली और तेज हवा के साथ कई स्थानों पर बर्फबारी के अनुमान हैं.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : श्रीनगर में मौजूद, मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाली 21 और 22 मार्च को जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में घने बादल और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की आशंका जताई है. इसके साथ ही कई जगहों पर बर्फबारी की संभावना है.
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने सोमवार को बादल छाए रहने की बात कही है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 18 और 20 मार्च के दौरान मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि 21 और 22 मार्च के दौरान मौसम में बदलाव देखा जाएगा. बादल छाए रहेंगे और जम्मू तथा कश्मीर प्रांत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश, बिजली और तेज हवा के साथ कई स्थानों पर बर्फबारी के अनुमान हैं.
मौसम विभाग के अधिकारी ने यह भी कहा कि 23 मार्च के बाद मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा. उन्होंने बताया कि 24 से 25 मार्च तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने और जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की भी उम्मीद है.