Jammu-Kashmir: महबूबा मुफ्ती को सुप्रीम कोर्ट से है बड़ी उम्मीद, बोलीं- कृष्ण भगवान की तरह जम्मू-कश्मीर को बचाने आएगा सुप्रीम कोर्ट

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रहीं महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जो अंग्रेज़ों ने अपने दौर में किया वही बीजेपी भी इस वक्त कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर देश बचेगा तो पार्टी बचेगी.

Jammu-Kashmir: महबूबा मुफ्ती को सुप्रीम कोर्ट से है बड़ी उम्मीद, बोलीं- कृष्ण भगवान की तरह जम्मू-कश्मीर को बचाने आएगा सुप्रीम कोर्ट
Stop

श्रीनगर:  जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रहीं महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है.  'आज तक' को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आज देश के हालात आजादी के बाद से सबसे ज्यादा खराब हो गए हैं. उनका कहना है कि भाजपा लोगों को हिंदू- मुस्लिम में बांटने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि अगर आप सचमुच देश में शांति बनाए रखना चाहते हैं तो हमें पर्सनल मतभेदों को भूलना होगा. उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी के आइडिया ऑफ इंडिया को खत्म नहीं होने देंगे.

जम्मू में हुए विकास पर महबूबा मुफ्ती ने जम्मू के हालातों को कश्मीर से ज्यादा खराब बताया. उन्होंने कहा कि आज जम्मू के नौजवानों के लिए नौकरी और रोजगार नहीं है, कारोबार ठप्प पड़े हैं. लोगों को हाईवे पर चलने के लिए टोल टैक्स देना पड़ता है. देशभक्ति के नाम पर लोगों की मर्जी के खिलाफ वहां स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं. 

महाभारत का भी उदाहरण दिया  

महबूबा मुफ्ती ने आर्टिकल 370 पर महाभारत का उदाहरण देते हुए बताया कि, "जिस तरह कौरवों से लड़ाई के वक्त भगवान कृष्ण सामने आए थे, मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट भी जम्मू-कश्मीर को बचाने के लिए कृष्ण भगवान की ही तरह आएगा, लेकिन यह एक राजनीतिक लड़ाई है और इसमें कोई कृष्ण भगवान नहीं है."

लोकसभा चुनाव लड़ेंगी महबूबा

चुनाव लड़ने के सवाल पर महबूबा मुफ्ती ने जवाब देते हुए कहा कि, 'मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी, लेकिन लोकसभा चुनाव के बारे में सोचूंगी.'


जो अंग्रेजों ने किया, वहीं बीजेपी भी कर रही है

देश के मौजूदा हालात पर बात करते हुए महबूबा मुफ्ती का कहना है कि आज हम 2024 की तरफ बढ़ रहे हैं, लेकिन देश के जो हालात हैं वो आजादी के बाद पहली बार इतने खराब हैं. महबूबा ने आरोप लगया कि, 'आज जो पार्टियां पावर उन्होंने देश का बुरा हाल कर दिया है. लोग जय श्री राम जैसे पवित्र नारे का लोगों को लिंच करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जम्मू में लोग तिरंगा उठाकर बलात्कारियों को सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के शासन काल की अंग्रेजों के शासन काल से तुलना करते हुए कहा कि अपने वक्त में अंग्रेजों ने देश के दो टुकड़े कर दिये थे और बीजेपी धर्म के नाम पर लोगों के दो टुकड़े कर रही है.'

Latest news

Powered by Tomorrow.io