Kulgam : बनिमुल्ला गांव में पीने के पानी के लिए तरस रहें हैं लोग, जल शक्ति विभाग ने नही ली सुध !

Lack of Water Supply : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के बनिमुल्ला गांव के लोग पानी की किल्लत से परेशान है. गांव के ट्यबवेल पर पानी खत्म होने से यहां भारी पेयजल संकट पैदा हो गया है जिसकी वजह से इलाके के लोग बेहद परेशान हैं और प्रशासन से खासे नाराज़ हैं. जानकारी के मुताबिक, बनिमुल्ला गांव में पिछले 14 महीने से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में लोगों ने खासी नाराज़गी जताई है.

Kulgam : बनिमुल्ला गांव में पीने के पानी के लिए तरस रहें हैं लोग, जल शक्ति विभाग ने नही ली सुध !
Stop

जम्मू Kulgam : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के बनिमुल्ला गांव के लोग पानी की किल्लत से परेशान है. गांव के ट्यबवेल पर पानी खत्म होने से यहां भारी पेयजल संकट पैदा हो गया है जिसकी वजह से इलाके के लोग बेहद परेशान हैं और प्रशासन से खासे नाराज़ हैं. जानकारी के मुताबिक, बनिमुल्ला गांव में पिछले 14 महीने से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. यही नहीं, उन्होंने कई बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग से की है लेकिन उनकी इस समस्या का अभी तक कोई समाधान नही किया है. ऐसे में लोगों ने खासी नाराज़गी जताई है. 

मकामी लोगों का कहना है कि, वो यहां पिछले 14 महीनों से वो पानी के बिना है  जबकि पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए बार-बार उन्होंने जल शक्ति विभाग से अपील की है. लेकिन बावजूद इसके अधिकारियों ने अबतक इस मामले में कोई ठोस कदम नही उठाया है. महिलाओं का कहना है कि पानी की समस्या के चलते उनके घर के सभी काम अटक जाते है. 

बनिमुल्ला गांव के एक वरिष्ठ निवासी ने कहा है कि, 'इस इलाके में लोग पेयजल आपूर्ति की भारी कमी का सामना कर रहा है और संबंधित जल शक्ति विभाग लोगों की इस बड़ी परेशानी पर गौर ही नही कर रहा है.'

हालांकि जलशक्ति विभाग ने भरोसा दिलाया है कि वो जल्द ही लोगों की इस समस्या का समाधान करेंगे.  जल शक्ति विभाग के असिस्टेंट एक्सिक्यूटिव इंजीनियर जावीद अहमद मीर ने कहा है कि 'गांव में ट्यूबवेल पर पानी की कमी के कारण पानी की कमी हो रही है. उन्होंने कहा कि, इस मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा गया है और उम्मीद जताई है कि लोगों की इस समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा. 

उधर, लोगों ने सीधे प्रदेश के एलजी मनोज सिन्हा और कुलगाम के डिप्टी कमिश्नर से गुहार लगाई है और अपील की है कि वो तत्काल इस मामले में हस्ताक्षेप कर उनकी समस्या को सुलझाएं. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io