JK Polling Updates : जम्मू कश्मीर में शाम 5 बजे तक 54 फीसदी वोटर्स ने किया Vote!

Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : साल 2014 की तरह 2024 में भी बॉर्डर वाले जिले पुंछ और राजौरी के अलावा, रियासी में रिकॉर्ड वोटिंग की उम्मीद की जा रही है. सुबह से ही पोलिंग स्टेशन पर वोटर्स की लंबी कतार लगी हुई है.

JK Polling Updates : जम्मू कश्मीर में शाम 5 बजे तक 54 फीसदी वोटर्स ने किया Vote!
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में बुधवार को दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 असंबली सीट पर वोटिंग हो रही है. 5 बजे तक 54.00  फीसद वोटर्स ने मतदान किया है. 

हालांकि, श्रीनगर में वोटिंग की रफ्तार अभी भी काफी सुस्त रही. 5 बजे तक यहां केवल   27.31 फीसद ही वोटिंग हुई. लेकिन सेंट्रल कश्मीर के दूसरे जिलों गांदरबल और बडगाम में वोटिंग को लेकर लोगों में खासा जोश व खरोश देखा जा रहा है. बता दें कि गांदरबल में 5 बजे तक कुल 58.81 और बडगाम 58.97 फीसद वोटिंग हो चुकी है. 

वहीं, साल 2014 की तरह 2024 में भी बॉर्डर वाले जिले पुंछ और राजौरी के अलावा, रियासी में रिकॉर्ड वोटिंग की उम्मीद की जा रही है. सुबह से ही पोलिंग स्टेशन पर वोटर्स की लंबी कतार लगी हुई है. 

गौरतलब है कि शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग रियासी जिले में हुई है. रियासी में 70 फीसद से ज्यादा वोटर्स अपना वोट डाल चुके हैं. साथ ही, रियासी जिले में भी 71.81 फीसद वोटिंग हो चुकी है. 

इसके अलावा, पुंछ जिले में 71.59 जबकि राजौरी में 67.77 फीसद  रायदहेंदगान अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं...

Latest news

Powered by Tomorrow.io