J&K Apni Party: सांबा में अपनी पार्टी का दावा, पंचायत और विधानसभा चुनावा के लिए तैयार है पार्टी: प्रांतीय अध्यक्ष
Samba J&K Apni Party Meeting: सांबा जिला के विजयपुर में जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले में लगातार हो रही बिजली कटौती और पानी की किल्लत, नेहरों में पानी न आने जैसी समस्या का मुद्दा उठाया.
Latest Photos
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिला के विजयपुर में जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले में लगातार हो रही बिजली कटौती और पानी की किल्लत, नेहरों में पानी न आने जैसी समस्या का मुद्दा उठाया.
वहीं, पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष ने सरदार मंजीत सिंह ने लोगों को उनकी समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया. वहीं, बैठक दौरान प्रांतीय अध्यक्ष मंजीत सिंह ने मीडियकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों को गर्मियों में बिजली कटौती की समस्या होती थी. लेकिन अब सर्दियों के महीनो में भी घंटी तक बिजली की सप्लाई बाधित रहती है.
इसके अलावा, उन्होंने सांबा जिले में बढ़ते अपराधिक मामलों को लेकर चिंता जताई और सांबा के जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को कानूनी व्यवस्था बनाए रखने की मांग की.
मंजीत सिंह ने घाटी में चुनाव का भी मुद्दा उठाया. इस अवसर पर उन्होंने कहा, सरकार कहती है कि जम्मू-काश्मीर में हालात ठीक हैं. अगर घाटी में हालात ठीक हैं तो पंचायती चुनाव क्यूं टाल दिए गए? और बीते 5 सालों से कश्मीर में विधानसभा चुनाव भी नहीं करवाएं जा रहे?
उन्होंने ने कहा कि 6 दिनों बाद पंचायतों से सरपंच पंच का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा, तो लोग अपनी शिकायत को लेकर किसके पास जायेंगे? उन्होंने कहा, लोगों को लोकतंत्र से वंचित रखा जा रहा है. सरदार मंजीत बोले कि सरकार को जल्द ही पंचायती और विधानसभा चुनाव करवाने चाहिए.
वहीं, उन्होंने कहा कि 'जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी' जम्मू कश्मीर में (चाहें वो लोक सभा हो या फिर विधानसभा या फिर पंचायती) आने वाले चुनाव को लेकर हर समय पूरी तरह तैयार है.
साथ ही उन्होंने, जम्मू कश्मीर में ओबीसी को OSC से ओबीसी समाज का दर्जा दिए जाने को सरकार का सराहनीय कदम बताया. इसके अलावा उन्होंने OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण देने और राजनीतिक दर्जा देने की भी मांग की है. सोमवार को हुई इस दौरान बैठक में ब्लॉक प्रधान बच्चन चौधरी, युवा प्रधान नवीन चौधरी, सांबा विधानसभा से प्रतेक्षी लवली मंगोल, रामगढ़ विधानसभा से प्रतेक्षी एडवोकेट साहिल भारती आदि मौजूद रहे...