Navratri Starts : शारदीय नवरात्री की आज से शुरुआत, जम्मू में माता का जश्न !

Navratri Special : मां वैष्णो देवी मंदिर समेत मुल्क के बड़े मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. शारदीय नवरात्रि को लेकर मां वैष्णो देवी का भवन दुल्हन की तरह सजाया गया है. देश विदेश से आए फूलों और ख़ास तरह की लाइटों से माता का दरबार जगमगा रहा है. भवन तक जाने वाले रास्ते को भी शानदार तरीक़े से फूलों और लड़ियों से सजाया गया है.

Navratri Starts : शारदीय नवरात्री की आज से शुरुआत, जम्मू में माता का जश्न !
Stop

Jammu and Kashmir : आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी हैं. पूरे मुल्क में बड़े ही धूमधाम से मंदिरों और पंडालों में माता की पूजा हो रही है. नवरात्रि पर देवी दुर्गा के नौ रूपों की ख़ास पूजा की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन देवी मां पहले रूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. ऐसे में, माता के मंदिरों में बड़ी तादाद में अक़ीदतमंद पहुंच रहे हैं. 

मां वैष्णो देवी मंदिर समेत मुल्क के बड़े मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. शारदीय नवरात्रि को लेकर मां वैष्णो देवी का भवन दुल्हन की तरह सजाया गया है. देश विदेश से आए फूलों और ख़ास तरह की लाइटों से माता का दरबार जगमगा रहा है. भवन तक जाने वाले रास्ते को भी शानदार तरीक़े से फूलों और लड़ियों से सजाया गया है. 

वहीं, इस बार श्राइन बोर्ड ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल प्रसाद, लंगर, यात्रा का इंतज़ाम और सिक्योरिटी के भी ख़ास इंतजाम किए हैं. ताक़ी दरबार आने वाले सभी अक़ीदतमंदों के लिए यात्रा बेहद खास और यादगार रहे.  

दूसरी ओर मां वैष्णो देवी के पड़ाव अर्धक्वारी मंदिर, भैरव मंदिर, बानगंगा मंदिर, प्रवेश द्वार दर्शनी डियोडी, नए ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार को भी सजाया गया है. माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे अक़ीदतमंदों को रजिस्ट्रेशन के बाद आरएफआईडी यात्रा कार्ड दिया जा रहा है. और बिना आरएफआईडी यात्रा कार्ड के किसी को भी मंदिर में दर्शन नहीं करने दिया जाएगा. साथ ही, रेलवे स्टेशन, मेन बस अड्डे समेत कई जगहों पर रजिस्ट्रेशन सेंटर खोले गए हैं ..
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io