जम्मू में 'उज्जवला योजना' सफल, मोदी सरकार से खुश हैं महिलाएं
जम्मू के उधमपुर की महिलाओं ने हाल ही में इस स्कीम को लेकर बात की है और उन्होंने इस योजना को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया अदा किया है साथ ही कहा है कि वो बहुत खुश हैं कि अब उनके दरवाज़े पर मुफ्त में गैस कनेक्शन और सिलेंडर मिल रहें हैं.
Latest Photos
जम्मू कश्मीर UJJWALA YOJANA : महिलाओं के उत्थान के लिए मोदी सरकार लगातार प्रयासशील है. जब से ये सरकार अस्तित्व में आई है तब से हमेशा महिलाओं के कल्याण की दिशा में कई ऐसे कदम उठाएं हैं जिनका सीधा फायदा महिलाओं को मिल रही है.. उन्हीं योजनाओं में से एक है उज्जवला योजना जिसका सीधा फायदा जम्मू कश्मीर की महिलाओं को भी भरपूर मिल रहा है
जम्मू के उधमपुर की महिलाओं ने हाल ही में इस स्कीम को लेकर बात की है और उन्होंने इस योजना को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया अदा किया है साथ ही कहा है कि वो बहुत खुश हैं कि अब उनके दरवाज़े पर मुफ्त में गैस कनेक्शन और सिलेंडर मिल रहें हैं.
इस योजना के जरिए देश के अलग अलग हिस्सों की गरीब महिलाओं का जीवन तो बदल ही रहा है लेकिन उधमपुर की महिलाएं भी इस स्कीम का फायदा उठा रही हैं और काफी खुशी भी हैं.
महिलाओं का कहना है कि उनके इलाकों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे लकड़ी, सूखे गाय के गोबर, मिट्टी के तेल और कोयले के इस्तेमाल की वजह से कई बीमारियों के शिकार हो जाते थे लेकिन अब उन्हें राहत है कि क्योंकि इनके घर अब सिलेंडर आता है. जिससे खाना बनाने में महिलाओं का वक्त भी बचता है साथ ही वो धुएं से होने वाली बीमारियों से भी खुद को बचा पा रही हैं.
खैर, मनना पड़ेगा कि मरकज़ी सरकार लोगों तक सरकारी फ़लाही स्कीम को पहुंचाने की भरपूर कोशिश कर रही है और इसमें वो किसी हद तक कामयाब भी है.