CCTV Cameras on Highway : रामबन में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाए CCTV कैमरे, हर गतिविधि पर रहेगी नज़र !

Traffic Police : नेशनल हाईवे पर लगाए गए CCTV कैमरे. 10 जगहों पर लगाए गए कैमरे. ट्रैफिक पुलिस रहेगी कैमरों पर नजर.

CCTV Cameras on Highway : रामबन में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाए CCTV कैमरे, हर गतिविधि पर रहेगी नज़र !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में नेशनल हाईवे पर कैमरे लग गए हैं. क्योंकि रामबान के नेशनल हाईवे पर हादसे होते रहते है.  

बता दें कि ढलवास, मेहाड़, कट प्वाइंट बनिहाल सहित तकरीबन 10 जगहों पर ये कैमरे लगाए गए है. कैमरे चारों ओर घूम सकते हैं. जोकि ट्रैफिक पुलिस को 3-4 कि.मी. के एरिया की फुटेज दें सकते हैं. जिसकी वजह से हाईवे पर अगर कोई हादसा होता है या किसी की गाड़ी खराब हो जाती है या कोई हादसों में ज़ख्मी हो जाता है तो ट्रैफिक पुलिस वक्त पर पहुंच सकेगी. लोगों की मदद कर पाएगी.

इसके अलावा अगर कोई अपराधी कोई नियम तोड़ता है. कोई हादसा करके भाग जाता है तो इन कैमरों की मदद से ट्रैफिक पुलिस अपराधी तक जल्द से जल्द पहुंच कर कार्रवाई कर सकेंगी. 

वहीं, रामबान ट्रैफिक पुलिस ने बताया अभी हाईवे पर सिर्फ 10 जगहों पर ही सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं लेकिन जल्द ही 5-6 और जगहों पर कैमरे लगाए जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io