High Level Committee : जम्मू में सियासी ज़मीन खिसकने से कांग्रेस बेचैन, हाई लेवल कमेटी का किया गठन !
JK Congress Forms Review Panel : जम्मू कश्मीर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कांग्रेस हाई कमान के साथ चर्चा कर असेंबली इलेक्शन में जम्मू खित्ते में हार के कारणों का पता लगाने और पार्टी की मज़बूती को लेकर ग़ैर ओ फ़िक्र के लिए ये हाई लेवल कमेटी गठित की गई है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : कांग्रेस ने जम्मू रीजन में मिली करारी हार पर मंथन शुरू कर दिया है. पार्टी ने हाई लेवल कमेटी का गठन किया है. जिसमें कई सीनियर नेताओं को शामिल किया गया है. कमेटी एक महीने के अंदर हाई कमान को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और बताएगी कि आखिर कहां चूक हुई है.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कांग्रेस हाई कमान के साथ चर्चा कर असेंबली इलेक्शन में जम्मू खित्ते में हार के कारणों का पता लगाने और पार्टी की मज़बूती को लेकर ग़ैर ओ फ़िक्र के लिए ये हाई लेवल कमेटी गठित की गई है.
पार्टी स्पोक्सपर्सन रविंदर शर्मा को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. जहांगीर मीर, नरेश गुप्ता, ठाकुर बलवान सिंह, शाह मोहम्मद चौधरी, वेद महाजन और दीनानाथ बघाट कमेटी के मेम्बर हैं.
बता दें कि कांग्रेस जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, पुंछ, डोडा, किश्तवाड़, रामबन ज़िलों में एक भी सीट नहीं जीत पाई है. पार्टी को जम्मू रीजन में महज़ एक सीट - राजौरी में जीत मिली है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री से लेकर कई दिग्गज असेंबली इलेक्शन में हार गए. हालांकि, पार्टी को कश्मीर रीजन से पांच सीटें ज़रूर मिली हैं. माना जा रहा है कि अपनी इस हार के चलते कांग्रेस, नेशनल कान्फ्रेंस के साथ गठबंधन में होने के बावजूद कैबिनेट में शामिल नहीं हुई...