Jammu and Kashmir: ट्रेन की बोगी में खुलेगा रेल रेस्टोरेंट
रेलवे मुशाफिरों को एक तोहफा देने जा रही है. मुशाफिरों को खाने पीने की तकलीफ न हो उसके लिए, स्टेशन के अहाते में एक रेल रेस्टोरेंट खुलने जा रहा है. ये रेस्टोरेंट ट्रेन की एक बोगी में खोला जाएगा.
Latest Photos
जम्मू-कश्मीर: अक्सर हम लंबे सफर पर जाने के लिए रेलवे का इस्तेमाल करते हैं. आपने रेलवे स्टेशन सुना होगा या ज़्यादा से ज़्यादा रेल म्यूज़ियम का नाम सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी रेल रेस्टोरेंट का नाम सुना है? अगर नहीं तो तैयार हो जाईए रेल रेस्टोरेंट में लज़ीज खाने का लुत्फ उठाने के लिए. अगर आप माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो कटरा रेलवे स्टेशन पर आपको रेल रेस्टोरेंट देखने को मिल जाएगा. जहां आप अपनी सफ़र की भूख शांत कर पाएंगे.
कटरा रेलवे स्टेशन पर बनेगा रेल रेस्टोरेंट
भारतीय रेलवे मुशाफिरों को एक तोहफा देने जा रही है. श्री माता वैष्णों देवी रेलवे स्टेशन पर मुशाफिरों को खाने पीने की तकलीफ न हो उसके लिए, स्टेशन के अहाते में एक रेल रेस्टोरेंट खुलने जा रहा है. ये रेस्टोरेंट ट्रेन की एक बोगी में खोला जाएगा. इसके लिए एक डिब्बे को बेहतरीन तरीके से तैयार किया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर का ये पहला रेल रेस्टोरेंट होगा, जिसमें मुशाफिर बिना सफर के रेस्टोरेंट में खाने पीने का लुत्फ उठा सकेंगे. रेस्टोरेंट में सिर्फ वैज डिशेज परोसी जाएंगी. यहां तक कि 50-55 लोगों की सीटिंग वाले इस रेल रोस्टोरेंट में बाकि की सभी हाईटेक सुविधाएं भी मौजूद होंगी. यात्रियों के लिए यहां वाई-फाई की सुविधा भी दी जाएगी.
अगले महीने शुरू हो जाएगा रेस्टोरेंट
अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि अगले 1 महीने में इसे तैयार कर, यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. कटरा रेलवे स्टेशन के अलावा ऐसा ही एक रेल रेस्टोरेंट जम्मू-तवी रेलवे स्टेशन पर भी शुरू किया जाएगा. आम जनता और मुशाफिरों ने रेलवे के इस कदम की तारीफ की है.
भारतीय रेलवे ने कुछ वक़्त पहले बेकार हो रही रेल बोगियों का सही इस्तेमाल करने के लिए एक टेंडर जारी किया था. रेलवे की मांग थी कि इन डिब्बों का इस्तेमाल कर कुछ ख़ास बनाया जाए. उसी में एक प्लॉन ये भी था कि इनका इस्तेमाल कर एक रेल रेस्टोरेंट तैयार किया जाए. जिसकी जिम्मेादारी एक प्राइवेट कंपनी ने ली, और वे अब इस रेस्टोरेंट को तैयार कर रहे हैं.