गुलमर्ग Snowfall: कम बर्फबारी से मायूस हुए पूर्व CM उमर अब्दुल्ला, 'इतना सूखा कभी नहीं देखा...'

उमर अब्दुल्ला ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की है. एक तस्वीर 2022 की है तो वहीं दूसरी तस्वीर 2023 की है. अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने मौसम को लेकर चिंता जताई है.

गुलमर्ग Snowfall: कम बर्फबारी से मायूस हुए पूर्व CM उमर अब्दुल्ला, 'इतना सूखा कभी नहीं देखा...'
Stop

गुलमर्ग Snowfall : कश्मीर की घाटियों में इस बार कम बर्फबारी होने की वजह से जहां एक ओर पर्यटकों में मायूस छाई गई है. तो वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी घाटी में मौसम को लेकर चिंता जताई है. उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर जल्द ही बर्फबारी नही हुई तो गर्मियां दुखद होंगी. उन्होंने कहा कि गुलमर्ग में इतना सूखा कभी नही देखा. 

दरअसल हाल ही में उमर अब्दुल्ला ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की है. एक तस्वीर 2022 की है तो वहीं दूसरी तस्वीर 2023 की है. अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने मौसम को लेकर चिंता जताई है. 

इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ' ये दोनों तस्वीरें 6 जनवरी की है. गुलमर्ग में इतना सूखा कभी नहीं देखा. अगर जल्द ही बर्फबारी न हुई तो आने वाले दिनों में गर्मी दुखद होने वाली है.'

I’ve never seen Gulmarg so dry in the winter. To put this in to perspective here are a couple of photographs from previous years, both taken on the 6th of Jan. If we don’t get snow soon the summer is going to be miserable. Not to mention skiers like me who can’t wait to get on… https://t.co/6Bj2umfGJq pic.twitter.com/gkhMZ49XSf

— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 9, 2024

आपको बता दें कि हर साल गुलमर्ग में स्कीइंग और बर्फ से जुड़े अन्य स्पोर्ट्स का आनंद लेने की उम्मीद में बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां पहुंचे थे, लेकिन इस बार बर्फबारी नही होने की वजह से उन्हें मायूस लौटना पड़ा है. इधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी स्कीइंग के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं, लेकिन इस बार बर्फबारी नही होने से वो भी कही न कही मायूस हैं. और इसलिए पहाड़ों में बर्फ की कमी पर अपनी चिंता जाहिर कर दी है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io