Jammu-Kashmir: पत्नीटॉप में लगेगा भारत का सबसे ऊंचा तिरंगा, इतने फीट होगी ऊंचाई

Jammu-Kashmir: पत्नीटॉप में लगेगा भारत का सबसे ऊंचा तिरंगा, इतने फीट होगी ऊंचाई

Jammu-Kashmir: पत्नीटॉप में लगेगा भारत का सबसे ऊंचा तिरंगा, इतने फीट होगी ऊंचाई
Stop

Jammu-Kashmir: जम्मू संभाग के पत्नीटॉप में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से 425 फीट ऊंचा तिरंगा लगाने की घोषणा की है. जिसे आने वाले वक्त में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बता दें, देश के हर कोने से हजारों पर्यटन पत्नीटॉप के वादियों के साथ तिरंगे को देखने के लिए आएंगे. देश में पत्नीटॉप की पहचान लगातार बढ़ती जा रही है.

हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक पत्नीटॉप में घूमने के लिए आते हैं. पत्नीटॉप जम्मू संभाग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है. इस वजह से अब केंद्र सरकार ने इसके विकास की तरफ विशेष तौर पर ध्यान दे रही है. पत्नीटॉप में तिरंगा लगने के बाद पत्नीटॉप और भी की खूबसूरत हो जायेंगा.

जम्मू समेत कई निचले इलाको में बादल छाए हुए और बीच में बूंदाबांदी भी होती रहती है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी हल्की बर्फबारी और बारिश होने की आशंका जताई है. 13 फरवरी तक आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा. जम्मू के पर्यटनस्थल पत्नीटाप और नत्थाटाप में बर्फबारी देखने के लिए काफी संख्या में सैलानी पहुंच रहे है.

नत्थाटाप में बर्फ के वजह से फिसलन है. रामबन के किश्तवाड़ी पत्थर इलाके में जहां सड़क धंसी थी, वहां अभी एक तरफ से वाहन निकलने लायक  रास्ता बना दिया गया है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io