Special trains from Jammu: जम्मू में राम भक्तों के लिए शानदार तोहफा, भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाएंगी चार विशेष रेलें, अयोध्या का सीधा सफर

भारतीय रेलवे ने जम्मू से रामलला के दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए चार विशेष रेल गाड़ियों को चलने का फैसला लिया है.

Special trains from Jammu: जम्मू में राम भक्तों के लिए शानदार तोहफा, भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाएंगी चार विशेष रेलें, अयोध्या का सीधा सफर
Stop

भारतीय रेलवे ने जम्मू से रामलला के दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को एक शानदार तोहफा देने का एलान किया है. इस खास मौके पर, जम्मू, उधमपुर, और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से चार विशेष रेल गाड़ियों को 30 जनवरी से 7 फरवरी तक चलाने का फैसला लिया गया है. इस योजना के तहत, श्रद्धालुओं को अयोध्या जाने में आसानी होगी और वे भगवान राम के पवित्र दर्शन कर सकेंगे.

ADRM जम्मू तवी राजीव कुमार सिंह ने इस विशेष योजना को बताते हुए कहा कि इससे जम्मू के लोगों को अयोध्या जाने का मौका मिलेगा. यह रेल सेवाएं यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाए रखने के लिए उच्चतम सतर्कता और सुरक्षा के साथ चलेंगी.

रेलवे टैक्सी यूनियन के प्रमुख ने भी इस निर्णय की सराहना करते हुए बताया कि यह एक सकारात्मक कदम है और साथ ही साथ रेलवे का धन्यवाद भी किया. हालांकि, उन्होंने यह भी जताया कि जम्मू तवी स्टेशन से अधिक ट्रेनें होनी चाहिए ताकि शहर के रामभक्तों को अयोध्या जाने में और भी सुविधा हो. इसके बावजूद, इस पहल से जम्मू में मौजूद राम भक्तों को एक नई उम्मीद मिल रही, जो इस धार्मिक यात्रा को और भी सरल बना देगी.

Latest news

Powered by Tomorrow.io