Indian Army: सेना ने लगाया नाका, लश्कर के 3 सहयोगी पकड़े...

3 LeT Terrorist arrested in Budgam: सुरक्षाबलों ने शुक्रवार शाम बडगाम के बीरवाह में एक नाका चेकिंग के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगियों को पकड़ा. इस पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों ने दी.

Indian Army: सेना ने लगाया नाका, लश्कर के 3 सहयोगी पकड़े...
Stop

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बीरवाह इलाके से सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, शुक्रवार शाम भारतीय सुरक्षाबलों ने बडगाम के बीरवाह में एक नाका चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगियों को पकड़ा. 

सुरक्षाबलों ने लगाया था नाका

जिसके बाद, मीडिकर्मियों को जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा, शुक्रवार शाम बडगाम के पेथकूट बीरवाह में सेना की 62 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ (CRPF) ने एक नाका चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने नागिन बीरवाह से आ रहे तीन लोगों को रोका.

तीनों के पास से मिले हथियार

अधिकारियों ने बताया कि " सुरक्षाबलों ने तीनों की तलाशी ली. जिसमें AK राइफल के 13 राउंड, एक हथगोला और लश्कर के 9 पोस्टर बरामद किए."

आरोपियों की हो गई पहचान

वहीं, सेना के अधिकारियों ने बताया कि इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों ही आरोपियों की पहचान की जा चुकी है. जिनमें पहला, अरवाह का रहने वाला मोहम्मद यूनुस डार, दूसरा, नागिन बिरवाह का रहना वाला इरफान अहमद वागे और अरवाह के रहने वाला सैयद जहांगीर शाह हैं. 

FIR दर्ज

अधिकारी ने बताया, "इस पूरे मामले में FIR No. 145/23 के तहत यूए(पी)ए की धारा 13, 18, 13, 18, 23, 39 और 7/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है." 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io