Indian Army : भदरवाह में जारी काउंटर टेरर ट्रेनिंग प्रोग्राम का जाएजा लेने पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल !

Counter Terror Training : भदरवाह में काउंटर टेरर ट्रेनिंग प्रोग्राम. सेना और पुलिस की ज्वाइंट ट्रेनिंग. लेफ्टिनेंट जनरल ने लिया जाएज़ा. 1,114 पुलिस एसआई ले रहे ट्रेनिंग. 146 महिला एसआई भी शामिल. गुरिल्ला वॉरफेयर की ट्रेनिंग.

Indian Army : भदरवाह में जारी काउंटर टेरर ट्रेनिंग प्रोग्राम का जाएजा लेने पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल !
Stop

Jammu and Kashmir : सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिंद्र कुमार ने भदरवाह में काउंटर टेरर ट्रेनिंग प्रोग्राम का जाएज़ा लिया. इसके साथ ही उन्होंने सिक्योरिटी फोर्सेज़ के बीच ऑपरेशन्स, तालमेल और इंटर ऑपरेबिलिटी बढ़ाने की ओर सेना और पुलिस के इजतेमाई कोशिशों की सराहना की . 

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में कोर बैटल स्कूल में जारी इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 146 महिलाओं समेत कुल 1,114 पुलिस एसआई, गुरिल्ला वॉरफेयर की ट्रेनिंग ले रहे हैं. 

सेना कमांडर ने 18 मार्च से ट्रेनिंग ले रहे ट्रेनी पीएसआई के बीच शानदार प्रदर्शन करने वालों को सरफराज़ भी किया . लेफ्टिनेंट जनरल ने भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच मुश्तर्का ट्रेनिंग प्रोग्राम की अहमियत पर ज़ोर दिया. 

इसके अलावा, एम वी सुचिंद्र कुमार ने सभी रैंकों से सभी सुरक्षा चुनौतियों के लिए एक पेशेवर जिम्मेदारी होने के नाते बॉडी फिटनेस बनाए रखने की अपील की...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io