Republic day celebrations:पुंछ में भी दिखा गणतंत्र दिवस को लेकर भारी उत्साह
भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास आज जिला पुंछ में 75वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया.आज इस इस अवसर पर पुंछ में स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला विकास परिषद की चेयरमैन और मेंढर में एसडीएम ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
Latest Photos
भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास आज जिला पुंछ में 75वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया.आज इस इस अवसर पर पुंछ में स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला विकास परिषद की चेयरमैन और मेंढर में एसडीएम ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
जिला मुख्यालय में भी गणतंत्र दिवस को लेकर भारी उत्साह दिखा .
इस मौके पर खास सजावट
गणतंत्र दिवस को लेकर नगर के सभी ऐतिहासिक, सरकारी भवनों पर शानदार सजावट की गई थी सभी भवन तिरंगे की रोशनी से जगमगा रहे हैं. यह पहला मौका है जब जिला प्रशासन के आदेश पर विद्युत विभाग ने ऐतिहासिक इमारतों, सरकारी भवनों के साथ ही जिला मुख्यालय को देशभर से जोड़ने वाली पुलस्त नदी पर बने मुख्य पुल को एवं नगर में लगे बिजली के सभी खंभों को भी रंग बिरंगी रोशनी से सजाया है.
चैयरमैन और एसडीएम ने दी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी
गणतंत्र दिवस के मौके पर पुंछ में स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला विकास परिषद की चेयरमैन और मेंढर में एसडीएम ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.वहीं इस के उपलक्ष पर सभी स्कूलों के छात्रों ने मार्चपास्ट के साथ रंगा रंग कार्यकर्म प्रस्तुत किए जहां उन्होंने देश के शहीदों और देश की उपलब्धियों को उजागर किया. समारोह के आखिर में प्रतिभागियों को पुरस्कारों के साथ सम्मानित किया वहीं आज के कार्यकर्म में सुरक्षा को भी बढ़ाया गया था