Weather Report : पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाक़ों में रुक रुक कर बारिश, घाटी में मौसम का बदला मिजाज...

J&K Snowfall and Rainfall : बर्फ की सफेद चादर से ढके पहाड़. मैदानी इलाक़ों में रुक रुक कर बारिश. बर्फबारी के चलते कई अहम सड़कें बंद.

Weather Report : पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाक़ों में रुक रुक कर बारिश, घाटी में मौसम का बदला मिजाज...
Stop

Jammu and Kashmir : पिछले चार दिनों से वादी ए कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. वहीं, मैदानी इलाकों में बादल बरस रहे हैं . 

गौरतलब है कि साधनाटॉप, तिंगदार, माछिल सेक्टर में डेढ़ फीट बर्फबारी दर्ज की गई. साथ ही, मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. 

बता दें कि बारिश और बर्फबारी के चलते , सरहदी इलाकों में कई अहम सड़कें ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बंद हैं . ज़िला प्रशासन के ज़रिए किसी भी एमरजेंसी से निपटने के लिए इमरजेंसी कंट्रोल रूम तैयार किए गए हैं .. 

वहीं, कई इलाक़ों में एवलांच की वॉर्निंग जारी की गई है. लोगों को एवलांच वाले इलाक़ों में सफर करने से बचने की हिदायत दी गई है . इसके अलावा, सड़कें बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है . इन इलाक़ो में सड़कों से बर्फ हटाने का काम चल रहा है .

Latest news

Powered by Tomorrow.io