Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद का वादा- रोजगार और विकास कार्य का दावा...

Jammu and Kashmir News: दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) बोले, अगर उनकी पार्टी चुनाव जीतती है तो घाटी में विकास कार्य करेंगे. इसके अलावा कश्मीर के युवाओं को रोजगार भी देंगे. बेरोजगारी खत्म करने का किया वादा.

Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद का वादा- रोजगार और विकास कार्य का दावा...
Stop

Ghulam Nabi Azad on Election: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष और दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) बोले, अगर उनकी पार्टी चुनाव जीतती है तो वे घाटी में बड़े स्तर पर विकास कार्य करेंगे. इसके का साथ ही उन्होंने चिनाब घाटी में पार्टी के जीतने का दावा भी किया. 

विकास परियोजनाओं को करेंगे पूरा

गुलाम नबी आजाद ने जनता से वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वे कश्मीर की जनता के लिए विकास कार्य करेंगे. इसी के साथ वे अधूरी पड़ी कई विकास परियोजनाओं को मंजूरी देकर, उन्हें पूरा करेंगे. साथ ही नई परियोजनाओं का भी उदघाटन करेंगे. 

'दूसरी पार्टियों ने किया जनता का शोषण'

गुलाम नबी आजाद ने जनता से बात करते हुए, दूसरे राजनीतिक दलों पर भी तंज कसा. गुलाम नबी ने कहा कि राज्य की दूसरी पार्टियों ने अब तक सिर्फ वोट के लिए आम जनता का शोषण किया है. वे बोले कि अगर वे सत्ता में लौटते हैं तो कश्मरी के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोलेंगे. गुलाम नबी ने कहा कि उनके पास चिनाब घाटी को विकसित करने के लिए विभिन्न परियोजनाएं हैं, जिन्हें वे पूरा करेंगे. 

कश्मीर की आर्थिक स्थिति खराब

DPAP के अध्यक्ष गुलाम नबी ने कश्मीर की मौजूदा आर्थिक स्थिति पर प्रशासन को आड़े लेते हुए कहा कि गलत आर्थिक नीतियों और खराब प्रशासन की वजह से ही कश्मीर के आर्थिक हालात खराब हैं. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. गुलाम नबी ने कहा कि उनकी पार्टी कश्मीर की जनता को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहती है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io