Nowshera mine blast: नोशेरा एलओसी में माइन ब्लास्ट में मारे गए आर्मी पोर्टर के परिवार ने किया विरोध प्रदर्शन
Nowshera mine blast: नोशेरा ब्लास्ट में मारे गए पोर्टर के परिजनों द्वारा नोशेरा बसस्टैंड पर विरोध प्रदर्शन भी किया गया.
Latest Photos
बुधवार देर शाम राजौरी जिला के नोशेरा सबडिविशन के झंगड़ गांव में एलओसी पर माइन ब्लास्ट में सेना के एक पोर्टर ने अपनी जान गवा दी. राजेश कुमार नाम का यह आर्मी पोर्टर नॉशेरा के सरया गांव का रहने वाला था.
मृतक पोर्टर के शव को सेना द्वारा काल देर शाम को ही नोशेरा के सरकारी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया था और आज सुबह उसके परिवार जन के आने के बाद उसका पोस्टमॉर्टम किया गया.
बता दें ब्लास्ट में मारे गए पोर्टर के परिजनों द्वारा नोशेरा बसस्टैंड पर विरोध प्रदर्शन भी किया गया और यह मांग रखी रखी गई कि मृतक के परिवार को कंपनसेशन दिया जाए ताके इसके परिवार का पालन पोषण आने वाले समय मे ठीक से हो सके. नोशेरा प्रशासन के आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन को खत्म किया गया और इनकी मांगो को पूरा किया गया.