Election in J&K: जम्मू-कश्मीर मतदाता सूची आई सामने, घाटी में हैं 19.14 लाख वोटर...

Jammu Kashmir Voter List: जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण का काम पूरा हो चुका है. पुनरीक्षण से मिले आंकड़ों के मुताबिक कश्मीर में कुल 19,14,383 वोटर हैं. हालांकि साल 2018 के चुनाव के वक्त कश्मीर में कुल 16,57,895 वोटर थे यानि पिछले 5 सालों में 2,56,488 मतदाता बढ़े हैं.

Election in J&K: जम्मू-कश्मीर मतदाता सूची आई सामने, घाटी में हैं 19.14 लाख वोटर...
Stop

Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण का काम पूरा हो चुका है. निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के मुताबिक घाटी में वोट देने योग्य व्यक्तियों की संख्या कुल 19.14 हैं. कुल वोटरों में  9,63,045 पुरुष हैं तो महिलाओं की संख्या 9,51,338  है. हालांकि साल 2018 के चुनाव के वक्त कश्मीर में कुल 16,57,895 वोटर थे यानि पिछले 5 सालों में 2,56,488 मतदाता बढ़े हैं. वहीं इन्हें जम्मू और कश्मीर संभोगों में देखा जाए तो जम्मू में 7,46,382 वोटर हैं तो कश्मीर में कुल 11,48,001 मतदाता हैं. 2023 की ताजा मतदाता सूची के मुताबिक कश्मीर संभाग में जम्मू के मुकाबले लगभग चार लाख वोटर ज्यादा हैं. 

सूत्रों के मुताबिक, निकाय चुनाव के लिए चल रहे मतदाता पुनरीक्षण में पाया गया कि घाटी में कुल 19,14,383 वोट देने योग्य लोग हैं. वहीं आंकड़ों की माने तो 2018 के चुनाव से अब तक 2.5 लाख वोटरों की संख्या बढ़ी है. अगर जम्मू और श्रीनगर नगर निगमों को छोड़ दिया जाए तो सबसे ज्यादा वोटरों की संख्या अनंतनाग में 1.17 लाख, उसके बाद बारामुला में 1.07 लाख और फिर कठुआ में 65,007 वोटर देखने को मिलते हैं. वहीं देखा जाए तो रामबन में वोटरों की संख्या सबसे कम हैं, जहां केवल 7,537 मतदाता हैं. इसके अलावा जम्मू डिवीजन के किश्तवाड़ और पुंछ में महिला वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है. अकेले किश्तवाड़ में कुल 4,946 पुरुष वोटर हैं तो वहां महीला वोटरों की संख्या 5,600 है. इसके साथ-साथ जहां पुंछ में पुरुष वोटर कुल 6,806 है तो वहीं महीला वोटरों की संख्या 6,839 है.

श्रीनगर में वोटरों की संख्या जम्मू से ज्यादा 
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी दफ्तर ने अंतिम वोटर लिस्ट को प्रकाशित किया जा चुका है. इस लिस्ट के मुताबिक, श्रीनगर नगर निगम में योग्य वोटरों की संख्या कुल 726711 है, तो वहीं जम्मू नगर निगम में ये कुल 465769 है. यानी श्रीनगर नगर निगम में जम्मू नगर निगम के मुकाबले लगभग 2.5 लाख वोटर ज्यादा हैं.

Latest news

Powered by Tomorrow.io