Doda Landslide: डोडा में लैंडस्लाइड के चलते नेशनल हाईवे बंद...

Road blocked due to landslide: हाईवे पर मौजूदा सड़क को सीधा करने के लिए किए जा रहे निर्माण कार्य को इस भू-स्खलन का कारण बताया जा रहा है. वहीं, लैंडस्लाइड की वजह से दोनों ओर से यातायात बाधित हो गया है और बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं. ऐसे में नेशनल हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (NHDCL) के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब एक बजे हुए इस लैंडस्लाइड की वजह से डोडा क्षेत्र के सबसे व्यस्त नेशनल हाईवे पर यातायात निलंबित कर दिया गया है.

Doda Landslide: डोडा में लैंडस्लाइड के चलते नेशनल हाईवे बंद...
Stop

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को डोडा पुल के पास भारी भूस्खलन के चलते बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित हो गया. जिसकी वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया. 

आपको बता दें कि हाईवे पर मौजूदा सड़क को सीधा करने के लिए किए जा रहे निर्माण कार्य को इस भू-स्खलन का कारण बताया जा रहा है. 

वहीं, लैंडस्लाइड की वजह से दोनों ओर से यातायात बाधित हो गया है और बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं. ऐसे में नेशनल हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (NHDCL) के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब एक बजे हुए इस लैंडस्लाइड की वजह से डोडा क्षेत्र के सबसे व्यस्त नेशनल हाईवे पर यातायात निलंबित कर दिया गया है. 

हालांकि, NHDCL के अधिकारियों ने कहा कि लैंडस्लाइड के मलबे को हटाने का काम जारी है. वहीं, ये उम्मीद की जा रही है कि शाम 7 बजे तक यातायात फिर से शुरू हो जाएगा.

ऐसे में खेलानी/खल्लानी के तहसीलदार प्रीतम सिंह भी इस मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने के कार्य की निगरानी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि जब तक सड़क साफ नहीं हो जाती, वे अपनी यात्रा शुरू न करें. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io