Fake Police Officers Arrested: अनोखा मामला!!! पुलिस ने जम्मू के होटल से गिरफ्तार किए दो फर्जी पुलिस अधिकारी...
J&K Police: जम्मू पुलिस ने जम्मू शहर के एक होटल से दो फर्जी लोगों को गिरफ्तार किया. दोनों को फर्जी पुलिस अधिकारी बन ठगी के आरोप में किया गया है गिरफ्तार.
Latest Photos
Fake Police Officers in J&K: जम्मू कश्मीर से एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल जम्मू पुलिस ने जम्मू शहर के एक होटल से दो शातिरों को गिरफ्तारा किया है. ये दोनों ही भेष बदलकर आम लोगों से पैसे ऐंठते थे, लोगों को बेवकूफ बना ठगी किया करते थे. आपको बता दें कि दो दिन पहले ये दोनों ही आरोपी जम्मू के चांद नगर में मौजूद एक होटल पहुंचे. दोनों ने होटलकर्मियों को अपने बारे में बताया कि उनमें से एक इंस्पेक्टर है और दूसरा आईपीएस ऑफिसर.
गौरतल है कि बारामुला से ताल्लुक रखने वाले ये दोनों ही आरोपी होटल में कुछ वक्त बिताने के बाद होटल से ये कहकर बाहर निकले कि वे शहर में कुछ अफसरों से मिलने जा रहे हैं. होटल से बाहर जाते वक्त दोनों ही आरोपी अपनी वर्दियों को होटल के कमरे में ही छोड़ गए थे. जिन्हें देखने के बाद होटल के कर्मचारियों को इनकी वर्दी और इनके काम पर शक हुआ. इसपर होटल मैनेजमेंट ने फौरन स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने होटल पहुंचकर कार्रवाई करते हुए, दोनों ही आरोपियों को फोन कर होटल लौटने को कहा.
आपको बता दें कि इन दोनों ही आरोपियों का नाम केसर शाहनवाज मीर और मोहम्मद तनवीर उर्फ आरिफ है. पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ अवैध गतिविधियों में शामिल होने और उन्हें अंजाम देने को लेकर मामले दर्ज किए हैं. फिलहाल जम्मू पुलिस ने इन दोनों ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.