BJP's Lost Election : विधानसभा चुनाव में 29 सीटों पर जीत के बावजूद चुनाव हार गई BJP !

Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : 2014 के मुक़ाबले भले ही 2024 के इलेक्शन में BJP का प्रदर्शन अच्छा रहा हो. लेकिन फिर भी बीजेपी जम्मू कश्मीर में अपनी सरकार बनाने से महरूम रही. एक तरफ जहां बीजेपी ने जम्मू कश्मीर के इलेक्शन में अबतक सबसे ज़्यादा सीटें हासिल की. तो वहीं दूसरी ओर नौशेरा से पार्टी के रियासती अध्यक्ष रविंद्र रैना को हार का सामना करना पड़ा ..

BJP's Lost Election : विधानसभा चुनाव में 29 सीटों पर जीत के बावजूद चुनाव हार गई BJP !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन 2024 में बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत हासिल की. पार्टी को पिछले इलेक्शन के मुक़ाबले 4 सीटों का फायदा हुआ है. हालांकि, जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंदर रैना को हार का सामना करना पड़ा है.
 
नौशेरा सीट से लड़ रहे बीजेपी के कैंडिडेट और जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना, National Conference के उम्मीदवार से तकरीबन 8 हज़ार वोटों से हार गए. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफ़ा भेजा दिया है.

जम्मू कश्मीर की 90 सीटों में से 43 जम्मू और 47 कश्मीर में हैं. बीजेपी ने जम्मू रीजन की सभी 43 सीटों पर इलेक्शन लड़ा और 29 सीटें जीतने में कामयाब रही. पार्टी ने कश्मीर रीजन की 47 सीटों पर भाजपा ने 20 कैंडिडेट उतारे थे. यहां बीजेपी का खाता नहीं खुल पाया.

वहीं, जम्मू में 29 सीटें जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अवाम का शुक्रिया अदा किया. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा 'मुझे जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रदर्शन पर फख्ऱ है. मैं उन सभी को मुबारकबाद देता हूं, जिन्होंने हमारी पार्टी को वोट दिया और हम पर भरोसा जताया. मैं लोगों को यक़ीन दिलाता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे.

गौरतलब है कि पार्टी को गुरेज़ सीट से एक उम्मीद थी. यहां से फकीर मोहम्मद खान बीजेपी के कैंडिडेट थे. बता दें, फकीर मोहम्मद 28 साल पहले 1996 में गुरेज से आज़ाद विधायक चुने गए थे. फिर कांग्रेस में गए, हार गए. इस बार बीजेपी से भी उन्हें हार मिली...

इन चुनावों में बीजेपी ने जमकर मेहनत की थी और जम्मू में खुद पीएम मोदी ने कई रैलियां की थीं. और विकसित भारत जैसी स्कीम्स से जम्मू के लोगों को फायदा पहुंचाया था. लेकिन इन सब के बावजूद बीजेपी यहां अपनी सरकार बनाने से महरूम रह गई...

Latest news

Powered by Tomorrow.io