Birth Certificates: बारामूला के 461 बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट हुए जारी, म्युनिसिपल कमेटी ने दी जानकारी...

Municipal Committee Tangmarg: बारामूला की म्युनिसिपल कमेटी ने जारी किए 461 बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट. पिछले साल पैदा हुए बच्चों को मिले सर्टिफिकेट. लोग ऑनलाइन भी कर सकते हैं अप्लाई.

Birth Certificates: बारामूला के 461 बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट हुए जारी, म्युनिसिपल कमेटी ने दी जानकारी...
Stop

Jammu and Kashmir: म्युनिसिपल कमेटी टंगमर्ग की ओर से 461 बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट जारी किए गए है. गौरतलब है कि बीते साल जनवरी से दिसंबर के बीच सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल टंगमर्ग में जन्म लेने वाले या हॉस्पिटल को जन्म की जानकारी दिए, जाने वाले बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं. 

इनमें 237 बच्चे और 224 बच्चियां हैं. वहीं, एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के मुताबिक साल 2023 मे म्युनिसिपल हल्के में सात मर्द और एक महिला की मौत हुई और इनके परिवार जनों को मृतकों का डेथ सर्टिफिकेट दिया गया है. 

बता दें कि रजिस्ट्रेशन ऑफ बर्थ एंड डेथ एक्ट 1969 के तहत 21 दिनों के अंदर संबंधित डिपार्टमेंट में जन्म और मृत्यु का रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. वहीं, ज्यादातर सूबों में म्युनिसिपैलिटी या फिर स्टेट गवर्मेंट की ओर से ये सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं. 

ऐसे में, म्युनिसिपल कमेटी के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के मुताबिक, लोग बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन सर्विस का भी फायदा उठा सकते हैं. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io