Army Day 2024: गुरेज़ में मौजूद राणा पोस्ट पर सेना ने मनाया "सेना दिवस"

Indian Army: भारतीय सेना ने सोमवार को LoC के पास गुरेज के राणा पोस्ट एरिया में सेना दिवस मनाया. वहीं, सेना के अधिकारियों ने बेहतर प्रदर्शन करने वाली स्थानीय लड़कियों को नकद पुरस्कार भी दिए. इस दौरान, स्थानीय लोगों ने कहा कि हम यहां शांति के साथ रह रहे हैं. घाटी में मौजूद भारतीय सेना हमेंशा हमारी सुरक्षा के लिए मौजूद है. उन्होंने कहा कि हमें सेना पर पूरा भरोसा है.

Army Day 2024: गुरेज़ में मौजूद राणा पोस्ट पर सेना ने मनाया "सेना दिवस"
Stop

Jammu and Kashmir: भारतीय सेना ने सोमवार को LoC के पास गुरेज के राणा पोस्ट एरिया में सेना दिवस मनाया. इस मौके पर सेना एक स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें भारतीय सैनिकों के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल हुए. 

गौरतलब है कि सेना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानाकारी देते हुए, सेना के एक अधिकारी ने कहा कि दिन भर चले समारोह में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसके अलावा सेना को गांव के बच्चों से सरप्राइज गिफ्ट भी मिले.

उन्होंने कहा कि सभी गांवों में एक साथ बच्चों और युवाओं को देशभक्ति फिल्म शेरशाह दिखाई गई.

अधिकारियों ने युवाओं को मुख्यधारा में एकीकृत करने के उद्देश्य से युद्ध में भारतीय सेना की विभिन्न जीतों पर युवाओं और बच्चों को शिक्षित और प्रेरित करने के लिए कहा. 

आपको बता दें कि सेना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया और युवाओं के लिए बेहतर भविष्य के अवसरों की आशा की किरण के साथ मनाया गया, जिससे दूर-दराज के गुरेज़ के भविष्य को भीतरी इलाकों के भविष्य के साथ जोड़ा गया.

वहीं, सेना के अधिकारियों ने बेहतर प्रदर्शन करने वाली स्थानीय लड़कियों को नकद पुरस्कार भी दिए. इस दौरान, स्थानीय लोगों ने कहा कि हम यहां शांति के साथ रह रहे हैं. घाटी में मौजूद भारतीय सेना हमेंशा हमारी सुरक्षा के लिए मौजूद है. उन्होंने कहा कि हमें सेना पर पूरा भरोसा है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io