94 Students Airlifted : भारी बर्फबारी में फंसे 94 छात्रों के लिए बांदीपोरा जिला प्रशासन का स्पेशल ऑपरेशन !
Bandipore-Gurez Road : बीते एक महीने से बंद है बांदीपोरा-गुरेज़ रोड. 94 छात्रों को किया गया एयरलिफ्ट. ज़िला इंतेज़ामिया का स्पेशल ऑपरेशन. 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं एग्ज़ाम. लोगों ने डिप्टी कमिश्नर का किया शुक्रिया.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में गुरेज़ के लिए जाने वाली सड़क बर्फबारी के चलते बीते एक माह से बंद है . ऐसे में, सड़क के बंद होने से गुरेज़ और बांदीपोरा में कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिनमें स्कूल में पढ़ने वाले छात्र भी शामिल हैं .
इस बीच, बुधवार को ज़िला इंतेज़ामिया बांदीपोरा की जानिब से एक स्पेशल ऑपरेशन चलाकर छठी, सांतवी और आठवीं क्लास के तक़रीबन 94 बच्चों को एयरलिफ्ट कर गुरेज़ पहुंचाया गया.
बता दें कि 22 मार्च से स्कूलों में इन क्लासेज़ के एग्ज़ाम शुरू हो रहे हैं . डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल नोडल ऑफिसर सज्जाद अहमद की देखरेख में पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया .
वहीं, इस छात्रों के परिवार वालों ने डिप्टी कमिश्नर बांदीपोरा शकील उर रहमान का शुक्रिया अदा किया ..