First Mobile Tower in Siachen: सियाचिन ग्लेशियर तक पहुंचा 4G इंटरनेट, यहां लग रहा है पहला मोबाइल टावर...

4G Network in Siachen Glacier: भारतीय सेना ने अपने सैनिकों की संचार सुविधा मुहैया कराने के लिए 15500 फीट की ऊंचाई पर मोबाईल नेटवर्क पहुंचा दिया है. सेना ने यहां पहला 4G मोबाइल टावर लगा दिया है.

First Mobile Tower in Siachen: सियाचिन ग्लेशियर तक पहुंचा 4G इंटरनेट, यहां लग रहा है पहला मोबाइल टावर...
Stop

Ladakh News: लद्दाख में मौजूद सियाचिन ग्लेशियर पर भारतीय सेना ने अपने सैनिकों को बेहतर से बेहतर संचार सुविधाएं देने के लिए मोबाईल नेटवर्क की स्थापना की है. इसके अलावा लद्दाख में चीनी बॉर्डर से सटे सूदूर इलाकों में आम जनता के लिए संचार तंत्र का मजबूत किया जा रहा है. इसी के साथ न केवल भारतीय सैनिकों को बल्कि आम जनता को भी बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलाना शुरू हो चुकी है. 

सियाचिन ग्लेशियर को मिला पहला मोबाइल टावर

भारतीय सेना ने अपने सैनिकों की संचार सुविधा मुहैया कराने के लिए 15500 फीट की ऊंचाई पर मोबाईल नेटवर्क पहुंचा दिया है. सेना ने सियाचिन ग्लेशियर पर पहला 4G मोबाइल टावर टावर ( First Mobile Tower in Siachen Glacier)  लगा दिया है. आपको बता दें कि सेना की सिग्नल रेजीमेंट ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की मदद से यहां मोबाइल टावर स्थापित कर दिया है.  

Latest news

Powered by Tomorrow.io