Big B on Rahul Gandhi : राहुल गांधी की टिप्पणी पर अमिताभ बच्चन ने किया कटाक्ष, कहा-'दिमाग का लचीलापन...' !
Amitabh Bachchan's Crytic post on Rahul Gandhi : राहुल ने हाल ही में उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तो उनकी आलोचना हो रही है. साथ ही, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी बिना नाम लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है जिसे लोग उनके राहुल को करारे कटाक्ष के तौर पर देख रहें हैं.
Latest Photos
राहुल गांधी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. और कई बार तो वो बातों-बातों में अपने भाषणों में बॉलीवुड स्टार्स का जिक्र कर देते हैं जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग हो जाती है.
ऐसा ही एक बयान राहुल ने हाल ही में उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तो उनकी आलोचना हो रही है. साथ ही, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी बिना नाम लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है जिसे लोग उनके राहुल को करारे कटाक्ष के तौर पर देख रहें हैं.
दरअसल अपने जनसंबोधन के दौरान, राहुल गांधी ने अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय का जिक्र किया. राहुल ने कहा कि, 'क्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा देखी ? क्या आपने वहां कोई ओबीसी, एससी, एसटी चेहरा देखा. इसमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और पीएम मोदी मौजूद थे. लेकिन वहां उन लोगों को नही देखा गया जो असल में देश चलाते हैं.'
अब बिग बी ने भी एक पोस्ट शेयर किया जिसे राहुल के कमेंट का जवाब माना जा रहा है. अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में किसी का नाम तो नही लिया. अपने एक्स अकाउंट पर बिग बी ने लिखा, 'टी-4929 वर्कआउट का समय...शरीर की गतिशीलता... दिमाग का लचीलापन... बाकी सब इंतजार कर सकते हैं.'
T 4929 - time for work out .. mobility of the body .. flexibility of the mind .. all else can wait ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 21, 2024
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. लोग मान रहें हैं कि बिना राहुल का नाम लिए बिग बी ने राहुल गांधी को करार जवाब दे दिया है. हालांकि अमिताभ बच्चन इस बारे में ऑफिशियली कुछ भी नही कहा है.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा की बात करें तो इस वक्त राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंच गई है. यहां वो जिले-जिले में जगह-जगह रैली कर रहें हैं और लोगों सीधे बात कर रहें हैं. उनकी ये न्याय यात्रा भारत जोड़ा यात्रा की तरह ही है. हालांकि विधानसभा चुनावों में उनकी भारत जोड़ो यात्रा का कोई खास प्रभाव नही पड़ा था लेकिन कांग्रेस को ऐसा विश्वास है कि राहुल की इस न्याय यात्रा से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को काफी मदद मिलेगी.