Fifa Level Football Ground : राजौरी की BGSB यूनिवर्सिटी को मिला फीफा की तर्ज वाला फुटबॉल ग्राउंड !

BGSB University Rajouri : यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ने 4.70 करोड़ रूपये की लागत से राजौरी की BGSB यूनिवर्सिटी को फुटबॉल ग्राउण्ड दिया है. BGSB यूनिवर्सिटी में बना फुटबॉल ग्राउंड. एस्ट्रो टर्फ बेसड है फुटबॉल ग्राउंड.

Fifa Level Football Ground : राजौरी की BGSB यूनिवर्सिटी को मिला फीफा की तर्ज वाला फुटबॉल ग्राउंड !
Stop

Jammu and Kashmir : यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ने 4.70 करोड़ रूपये की लागत से राजौरी की BGSB यूनिवर्सिटी को फुटबॉल ग्राउण्ड दिया है. दरअसल, इतनी ज्यादा लागत वाले एक प्रोजेक्ट के तहत तैयार होने वाला ये ग्राउंड BGSB यूनिवर्सिटी का पहला फुटबॉल ग्राउण्ड है. 

इस ग्राउंड की खास बात यह है कि ये एक एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल ग्राउण्ड है. जिसके लिए एस्ट्रो टर्फ बेसड फुटबॉल ग्राउण्ड तुर्की से इम्पोर्ट किया गया है. 

आपको बता दें कि साल 2015 से 16 के बीच इंडियन आर्मी की रोमियों फोर्स ने भी BGSB यूनिवर्सिटी में एक फुटबॉल ग्राउण्ड तैयार किया था. वहीं, स्पोर्टस मिनिस्ट्री ने इस फुटबॉल ग्राउंड को फीफा के तर्ज पर बनाया है. 

गौरतलब है कि ग्राउण्ड बनाने के बाद, फीफा की एक टीम ने 13 मार्च को इस साइट का दौरा किया और सैंपल कलेक्ट किए. इसके अलावा , टीम ने ग्राउण्ड की जांच भी की थी. टीम ने अब अपनी रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के मुताबिक BGSB यूनिवर्सिटी की खूबसूरत वादियों के बीच में एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल ग्राउण्ड बनाया गया है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io