77th Link-up Day : 77वें पुंछ लिंक अप डे पर सेना ने दी शहीदों की श्रद्धांजलि !
Tribute to Martyrs of Poonch : भारत 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हो गया था, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पुंछ पर पाकिस्तानी फ़ौज और कबायलियों ने कब्ज़ा कर था. उस वक्त पुंछ में जो एक रियासत थी वहां ब्रिगेडियर प्रीतम सिंह की नेतृत्व में भारतीय फौज की एक टुकड़ी सवा साल तक पाकिस्तानी फ़ौज और कबायलियों के साथ जंग करती रही.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू-कशमीर के पुंछ में शुक्रवार को पूरे जोश खरोश के साथ 77वां लिंकअप डे मनाया गया. इस मौक़े पर शहीदी यादगार पर, फ़ौज के आला अफ़सरान ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
ग़ौरतलब है कि भारत 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हो गया था, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पुंछ पर पाकिस्तानी फ़ौज और कबायलियों ने कब्ज़ा कर था. उस वक्त पुंछ में जो एक रियासत थी वहां ब्रिगेडियर प्रीतम सिंह की नेतृत्व में भारतीय फौज की एक टुकड़ी सवा साल तक पाकिस्तानी फ़ौज और कबायलियों के साथ जंग करती रही. और बिलआखिर 22 नवम्बर 1948 को काबाईलियों और पाकिस्तानी फ़ौज के कब्जे से पुंछ को आजाद करा लिया.
इन बहादुर जवानों की याद में ही, तब से लेकर हर साल 22 नवंबर को लिंकअप डे के तौर पर मनाने का सिलसिला शुरू हुआ. शहीदी यादगार पर आर्मी अफसरान, जवान और आम लोग हाजिर होते हैं और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि पेश की जाती है...