Katra Protest : कटरा रोपवे प्रोजेक्ट के ख़िलाफ़ हड़ताल और विरोध को शिवसेना UBT का समर्थन !
Shopkeepers Protest against Ropeway : रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर, दुकानदारों ने बैठक की. जिसमें फ़ैसले के विरोध में अगले 72 घंटों के लिए यात्रा मार्ग पर सभी दुकानों को बंद रखने का फ़ैसला लिया गया. दुकानदारों की मांग है कि श्राइन बोर्ड पहले इन लोगों से बातचीत करे उसके बाद ही कोई फ़ैसला ले.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : कटरा के ताराकोट के मार्ग पर रोपवे प्रोजेक्टर की मंज़ूरी को लकेर स्थानीय दुकानदारों ने चार दिन के हड़ताल की कॉल दी है. इस रास्ते पर काम करने वाले घोड़ा सर्विस, पिट्ठू सेवा ड्राइवर्स ने भी इसकी हिमायत की है.
इस हड़ताल की कॉल में जम्मू कश्मीर शिवसेना भी इन लोगों का साथ दे रही है. प्रदर्शन करने वाले लोगों ने श्राइन बोर्ड से लोगों का कारोबार और रोज़गार बर्बाद न करने की अपील की.
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए जम्मू कश्मीर शिवसेना सरबराह मनीश साहनी ने कहा कि हम डेवलपमेंट सहूलत के ख़िलाफ़ नहीं हैं लेकिन अगर इससे लोकल मार्केट व रोज़गार पर असर पड़ेगा तो हम इसके खिलाफ खड़े होंगे.
आपको बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के ज़रिए रोपवे प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दिए जाने के बाद से यात्रा मार्ग पर दुकानदारों में ग़ुस्से का माहौल है. दुकानदारों ने श्राइन बोर्ड के इस फ़ैसले की कड़ी निंदा की है और कहा कि उनसे मश्वरा किए बिना ये फ़ैसला लिया गया है.