Development Crisis : श्रीनगर एयरपोर्ट से कुछ ही दूर मौजूद गांव बुनियादी सुविधाओं से महरूम !
Shortage of Basic Facilites : गोगू गांव के लोग बुनियादी सहूलत से महरूम. श्रीनगर एयरपोर्ट से कुछ ही दूर पर मौजूद है गांव. एयरपोर्ट के करीब होने पर भी गांव बदहाली का शिकार. स्थानीय लोगों ने की ज़िला इन्तेज़ामिया से मांग. इलाक़े की परेशानी को जल्द किया जाए दूर.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : श्रीनगर एयरपोर्ट से कुछ मीटर की दूरी पर मौजूद बडगाम ज़िले के गोगू गांव में लोग बुनियादी सुविधाओं से महरूम है. बुनियादी सुविधाओं के न होने से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.
गौरतलब है कि रविवार को केसर टीवी ने इलाके के स्थानीय लोगों से बात की. इस दौरान, लोगों ने कहा कि एयरपोर्ट से कुछ किलोमीटर दूरी के बावजूद हम के लोग परेशान हैं. जिसपर, इन्तेज़ामिया इस ओर कोई ध्यान दे रहा है.
स्थानीय लोगों की शिकायत है कि सिंचाई और flood control डिपार्टमेंट गांव वालों से खेत सींचने के पैसे वसूल करता है लेकिन नहरो की देख रेख कोई नहीं करता है. जिसके वजह से उनके खेत बंजर हो गए हैं. जहां अब खेती भी नहीं की जा सकती है.
इसके अलावा, इलाक़े के लोगों ने इन्तेज़ामिया से गांव की तरक्की के लिए अपील करते हुए कहा कि हमारे इलाके में डेवलपमेंट वर्क कराए जाएं, ताकि हम लोग राहत की सांस ले सकें..