Woman Drug Peddler : 8 किलो भांग छिपा कर ले जा रही थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार...
Woman Drug Peddler Arrested : गुलशाना के पास से तकरीबन 8 किलोग्राम भांग (cannabis powdery substance) बरामद की गई है. गुलशाना बिजबेहरा के तकिया मकसूद शाह इलाके की रहने वाली हैं.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अनंतनाग के बिजबेहरा थाना इलाके में पुलिस ने एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. नशीले पदार्थ के साथ पकड़ी गई महिला की पहचान कर ली गई है. महिला का नाम गुलशाना है.
आपको बता दें कि गुलशाना के पास से तकरीबन 8 किलोग्राम भांग (cannabis powdery substance) बरामद की गई है. गुलशाना बिजबेहरा के तकिया मकसूद शाह इलाके की रहने वाली हैं.
गौरतलब है कि सोमवार को अनंतनाग पुलिस ने नाका चेकिंग (checkpoint) के दौरान नशीले पदार्थ से भरी बोरी पकड़ी. पुलिस ने नशा तस्कर के खिलाफ, नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज़ (NDPS) एक्ट के तहत FIR No. 226/2024, U/S 8/20 केस दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आरोपी से पूछताछ जारी है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में बीते कुछ सालों से भांग, गांजे और ड्रग्स की खपत बढ़ गई है. जिसके चलते, घाटी में नशे का कारोबार और ड्रग्स के खतरे भी बढ़े हैं. जिससे निपटने के लिए, जम्मू कश्मीर प्रशासन और पुलिस इंतेजामिया लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.
जम्मू कश्मीर पुलिस लगातार ड्रग तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से कई ड्रग तस्करों की जमीन अटैच की जा चुकी है.
आपको बता दें कि ड्रग्स के खिलाफ मुहिम में, जम्मूा कश्मीर पुलिस ने साल 2024 की पहली तिमाही में 400 से ज्यादा ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था...