Sheep Robbery : शोपियां में विदेशी नस्ल की भेड़ें चोरी कर ले गए चोरी !
Chitragam Sheep Robbery : चोरी की गई भेड़ों की मार्केट वैल्यू तक़रीबन 6 लाख बताई जा रही है. भेड़ों के मालिक अलताफ़ अहमद भट के परिवार में मायूसी का माहौल है. उनका परिवार रोज़ी रोटी के लिए भेड़ों की खेती पर ही डिपेंटेंट हैं.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : शोपियां के चित्रागम इलाक़े से एक होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है. इस इलाक़े में अलताफ़ अहमद भट नाम के एक शख़्त के भेड़ों के शेड में कल देर रात नक़ाबपोश चोर दाख़िल हुए. और ग़ैर मुल्की मेरिनो नस्ल की तक़रीब 9 भेड़ें चोरी कर फ़रार हो गए.
चोरी की गई भेड़ों की मार्केट वैल्यू तक़रीबन 6 लाख बताई जा रही है. भेड़ों के मालिक अलताफ़ अहमद भट के परिवार में मायूसी का माहौल है. उनका परिवार रोज़ी रोटी के लिए भेड़ों की खेती पर ही डिपेंटेंट हैं.
आपको बता दें कि मेरीनो नस्ल की भेड़ें, अपने आला मयार के ऊन और प्रीमियम मार्केट डिमांड के लिए मशहूर हैं. मक़ामी लोगों ने चोरी की बढ़ती वारदात पर तशवीश का इज़हार करते हुए अधिकारियों से मवेशियों और इम्लाक की हिफ़ाज़त के लिए इक़दामात बेहतर करने की मांग की है...