Jammu Weather Update : जम्मू में ठंड और बर्फबारी का सिलसिला जारी, सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू!

JK Weather News : टेम्परेचर सामान्य से कम रहने के बावज़ूद भी टूरिस्ट मौसम का जमकर लुत्फ़ उठा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से जम्मू कश्मीर में ख़ुश्क मौसम के बाद पहाड़ी इलाक़ों में बर्फबारी का सिलसिला अब शुरू हो गया है. भद्रवाह में टूरिस्ट और स्थानीय लोगों ने सेल्फी लेने के साथ-साथ बर्फबारी का लुत्फ उठाया. बर्फबारी से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं...

Jammu Weather Update : जम्मू में ठंड और बर्फबारी का सिलसिला जारी, सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू!
Stop

Jammu and Kashmir : वादी ए कश्मीर के साथ-साथ जम्मू के भी कई इलाक़ों में ताज़ा बर्फबारी हुई है. जिसके चलते दर्जा ए हरारत (Temperature) में कमी दर्ज की गई है. ताज़ा बर्फबारी से पर्यटकों में काफ़ी ख़ुशी देखने को मिली. 

बता दें कि टेम्परेचर सामान्य से कम रहने के बावज़ूद भी टूरिस्ट मौसम का जमकर लुत्फ़ उठा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से जम्मू कश्मीर में ख़ुश्क मौसम के बाद पहाड़ी इलाक़ों में बर्फबारी का सिलसिला अब शुरू हो गया है. भद्रवाह में टूरिस्ट और स्थानीय लोगों ने सेल्फी लेने के साथ-साथ बर्फबारी का लुत्फ उठाया. बर्फबारी से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं...

वहीं, दूसरी तरफ़ बर्फ़बारी के बाद सड़कों से बर्फ़ हटाने का काम तेज़ी से जारी है. इस कड़ी में बांदीपोरा-गुरेज़ रोड से बीआरओ के ज़रिए रिकॉर्ड टाइम में बर्फ़ हटाने का काम पूरा किया गया है. ताकि गुरेज़ को बांदीपोरा से जोड़ने वाले रास्ते को पर्यटकों के लिए खोला जा सके. 

कई स्थानों पर Border Roads Orgnaisation (BRO) की तरफ़ से बड़े पैमाने पर बर्फ़ हटाने का काम जारी है. Bandipora-Gurez road पर दोनों साइड से तक़रीबन 85-km रास्ते को साफ़ किया गया है. गौरतलब है कि ताज़ा बर्फ़बारी की वजह से रास्ते पर बर्फ़ की मोटी परत जम गई थी. जिसके बाद हादसे के पेशेनज़र रास्ते को बंद कर दिया गया था... 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io