JK Tourism : गुरेज़ वैली में टूरिज़्म को बढ़ाने के लिए होम स्टे और इको फ्रेंडली ट्रैवल पर फोकस...

Home Stays in J&K : बांदीपोरा के डिप्टी कमिश्नर मंज़ूर अहमद क़ादरी के मुताबिक फिलहाल ज़िले में 48 होम स्टे चल रहे हैं .. जो मशहूर सैयाहती इलाक़ों जैसे गुरेज़ और वुलर लेक के क़रीब हैं. मक़ामी मईशत को बढ़ाने, सैयाहती मक़ामात के तहफ़्फ़ुज़ और सैलानियों को बेहतर सहूलतें फ़राहम करने पर ज़िला इंतज़ामिया का पूरा फोकस है.

JK Tourism : गुरेज़ वैली में टूरिज़्म को बढ़ाने के लिए होम स्टे और इको फ्रेंडली ट्रैवल पर फोकस...
Stop

Jammu and Kashmir : महकमा ए सैयाहत ने ज़िला इंतज़ामिया के साथ मिलकर बांदीपोरा और वादी ए गुरेज़ में होम स्टे, इको फ्रेंडली ट्रेवल एक्सपीरियंस को फ़रोग़ देने के लिए कई ख़ास क़दम उठाए जा रहे हैं. 

दरअसल, बांदीपोरा के डिप्टी कमिश्नर मंज़ूर अहमद क़ादरी के मुताबिक फिलहाल ज़िले में 48 होम स्टे चल रहे हैं .. जो मशहूर सैयाहती इलाक़ों जैसे गुरेज़ और वुलर लेक के क़रीब हैं. मक़ामी मईशत को बढ़ाने, सैयाहती मक़ामात के तहफ़्फ़ुज़ और सैलानियों को बेहतर सहूलतें फ़राहम करने पर ज़िला इंतज़ामिया का पूरा फोकस है. 

वहीं, मक़ामी लोगों ने ज़िले के मुख़्तलिफ़ इलाक़ों को सैयाहती मक़ामात के तौर पर फ़रोग़ देने के लिए ज़िला इंतेज़ामिया की कोशिशों पर ख़ुशी का इज़हार किया...

Latest news

Powered by Tomorrow.io