Women on Climate Fast : सोनम वांगचुक के बाद महिलाओं ने संभाला स्टेटहुड की मांग का मोर्चा !

Demand for statehood : क्लाइमेट फास्ट का महिलाओं ने संभाला मोर्चा. लेह में बीते तीन दिन से हड़ताल कर रहीं महिलाएं. लद्दाख को स्टेटहुड का दर्जा देने की मांग.

Women on Climate Fast : सोनम वांगचुक के बाद महिलाओं ने संभाला स्टेटहुड की मांग का मोर्चा !
Stop

Ladakh : लद्दाख को स्टेटहुड का दर्जा देने और और उसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग अभी भी जारी है. दरअसल, लेह के NDS मार्टियर मेमोरियल पार्क में महिलाएं क्लाइमेट फास्ट कर रही है. महिलाओं के क्लाइमेट फास्ट का आज तीसरा दिन है. 

आपको बता दें कि सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक और रिटायर्ड सूबेदार स्टैनबा के 21 दिन के अनशन के ख़त्म होने के बाद अब महिलाओं ने मोर्चा सांभाल लिया है . 

लद्दाखी महिलाओं का ये अनशन 7 अप्रैल तक जारी रहेगा. सैकड़ो की तादाद में महिलाएं अनशन पर बैठी हुई हैं. इसी बीच एक हैंडीकैप बच्चे ने क्लाइमेट फास्ट का दौरा किया और लोगों की हौसला अफ़ज़ाई की.

Latest news

Powered by Tomorrow.io