Opposition Parties Meeting: कौन है पीएम पद का असली दावेदार? मुंबई में होगी 'INDIA' गठबंधन की बैठक...

Opposition Meeting in Mumbai: मुंबई में होगी 'INDIA' गठबंधन की तीसरी बैठक. इस बैठक में सीट शेयरिंग, गठबंधन संयोजक और गठबंधन का हेड ऑफिस जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

Opposition Parties Meeting: कौन है पीएम पद का असली दावेदार? मुंबई में होगी 'INDIA' गठबंधन की बैठक...
Stop

INDIA Meetings in Mumbai: इंडिया गठबंधन की एक बड़ी बैठक आज मुंबई में होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार, 31 अगस्त की शाम को गठबंधन की एक अनौपचारिक बैठक होगी. गौरतलब है कि, उद्धव ठाकरे ने गठबंधन को डिनर का न्यौता भी दिया है.

जिसके बाद, 1 सितंबर की सुबह 10.15 बजे इंडिया गठबंधन का लोगों लॉन्च किया जाऐगा. इस दौरान गठबंधन के बड़े नेता एक फोटो सेशन में शामिल होंगे. 1 सितंबर को गठबंधन को महाराष्ट्र कांग्रेस की तरफ से लंच आयोजित किया जाएगा. उसके बाद दोपहर करीब 3.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी.

होगी इन मुद्दों पर चर्चा

2 दिवसीय 'INDIA' गठबंधन की इस बैठक में गठबंधन का लोगो जारी किया जाऐगा. इसके साथ ही इस बैठक में गठबंधन के संयोजक के नाम से भी पर्दा उठ सकता है. इसके अलावा ‘इंडिया’ गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी और हेड ऑफिस को निश्चित हो सकती हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन  2024 के आम चुनाव के दौरान निकलने वाली रैलियों और चुनावी मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा. इसके अलावा गठबंधन में दूसरी पार्टियों को जोड़ने, घोषणा पत्र और सीटों के बटवारे को लेकर भी चर्चा देखने को मिल सकती है. 

इन सवालों का मिलेगा जवाब?

मुंबई होने वाली इस अहम बैठक में गठबंधन संयोजक का नाम के सामने आने की काफी संभावनाएं हैं. इसके अलावा एक गठबंधन में एक से ज्यादा संयोजक बनाए जाने की भी संभावानाएं हैं. गठबंधन के नेता कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चर्चा करेंगे, जिसमें, कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसको लेकर बातचीत होगी. इस दौरान यहां गठबंधन कोऑर्डिनेशन कमेटी के संभावित सदस्यों के चुनाव को लेकर भी बातचीत होगी. और सबसे अहम सवाल, गठबंधन में पीएम का चेहरे कौन होने वाला है उसपर भी चर्चा की जा सकती है. 

'INDIA'में जुड़ सकती हैं दूसरी पार्टियां?

बीते दिनों, नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन में कुछ अन्य पार्टियों के जुड़ने की संभावना जताई थी. वहीं कांग्रेस नेता नाना पटोले ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि 'INDIA' गठबंधन में  NDA की भी कुछ पार्टियां शामिल हो सकती हैं. अब तक 'INDIA' गठबंधन की कुल दो बैठकें हुईं हैं. जिसमें पहली पटना में और दूसरी बेंगलुरु में हुई थी. जिसके बाद गठबंधन की अब मुंबई में तीसरी बैठक होने जा रही है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io